जुनैद संग 4 महीने पहले लव मैरिज करने वाली मुरादाबाद की अमरीन की बॉडी मिली! फिर उसके मोबाइल से मिला चौंकाऊ वीडियो

UP News: मुरादाबाद की अमरीन ने 4 महीने पहले ही जुनैद के साथ प्रेम विवाह किया था. मगर निकाह के 4 महीने बाद ही उसकी बॉडी उसके ससुराल में मिली है. मौके पर पुलिस को उसका मोबाइल भी मिला. जब इस मोबाइल की जांच की गई तो उसमें मिली एक वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया.

UP News

जगत गौतम

• 04:08 PM • 26 May 2025

follow google news

UP News: मुरादाबाद की अमरीन ने 4 महीने पहले जुनैद के साथ लव मैरिज की थी. बड़े अरमानों के साथ वह ससुराल आई. यहां उसने अपने पति के साथ नई जिंदगी शुरू की. मगर उसे क्या पता था कि जिस ससुराल में वह बड़े अरमानों के साथ जा रही है, वहीं उसकी मौत का कारण बन जाएगा. जिस प्रेमी के साथ उसने निकाह किया, वह भी उसकी मौत का कारण बन जाएगा. अमरीन ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया और उस वीडियो में अपने ससुराल वालों को लेकर जो-जो बताया, उसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

आखिरी बार अपने पिता को किया फोन

ये पूरा मामला मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव सुंदरनगर पीपलसाना से सामने आया है. यहां एक 22 वर्षीय युवती अरमीन ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उसने यह कठोर कदम उठाने से पहले अपने पिता को वीडियो कॉल किया और भावुक हो गई. बेटी को रोता देख पिता फौरन उसके ससुराल पहुंचे. मगर तब तक बेटी मर चुकी थी. बेटी का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था. लोगों ने बताया कि फंदे से उतारकर ससुराल वालों ने ही शव चारपाई पर रखा है.

ये भी पढ़ें: जिस महिला संग गोंडा BJP नेता अमर किशोर कश्यप उर्फ बम-बम का वीडियो आया, उसने अब ये कहानी बताकर चौंकाया

पुलिस को मिला मोबाइल पर वीडियो

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस टीम को मौके पर युवती का मोबाइल फोन भी मिला. जब मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें एक वीडियो पाया गया, जो युवती ने मौत से पहले बनाया था.

वीडियो में क्या कह रही थी अमरीन?

वीडियो में अमरीन कह रही है,  मेरे पति मुझे समझते नहीं हैं. उन्हें हर गलती मेरी नजर आती है. वह मुझसे कहते हैं कि मैं मर जाऊं. मेरी ननद और ससुर भी कहते हैं कि मैं मर जाऊं. मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे पति, ससुर और ननद हैं. 

फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. मृतक की मां बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में इस मस्जिद को कर दिया गया सील और नियाजउद्दीन-यूनुस भेजे गए जेल, क्यों हुआ ये एक्शन?

    follow whatsapp