जिस महिला संग गोंडा BJP नेता अमर किशोर कश्यप उर्फ बम-बम का वीडियो आया, उसने अब ये कहानी बताकर चौंकाया
UP News: गोंडा जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बम-बम का महिला के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है. अब वीडियों में मौजूद महिला खुद कैमरे के सामने आई है. महिला ने वीडियो की सारी कहानी बताई है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: गोंडा जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बम-बम इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. दरअसल एक वीडियो की वजह से गोंडा भाजपा जिलाध्यक्ष भारी विवादों में फंस गए हैं और पार्टी ने भी उन्हें नोटिस थमा दिया है. दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी कार्यालय में ही अपनी एक महिला कार्यकर्ता का कथित आलिंगन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह महिला कार्यकर्ता को अपनी बाहों में लेते हुए दिख रहे हैं. फिलहाल ये वीडियो वायरल है. अब वीडियो में दिख रही महिला सामने आई है और इस पूरे वीडियो पर अपनी बात रखी है.









