यूपी में बारिश से ‘माननीय’ भी नहीं बचे!, बीजेपी MLC को निकलने के लिए मंगाना पड़ा ट्रैक्टर

उत्तर प्रदेश की राजधानी में बारिश का आलम ये है कि सीतापुर से बीजेपी एमएलसी भी अपने घर में कैद हो गए थे. उन्हें काम…

आशीष श्रीवास्तव

• 01:45 PM • 16 Sep 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश की राजधानी में बारिश का आलम ये है कि सीतापुर से बीजेपी एमएलसी भी अपने घर में कैद हो गए थे.

उन्हें काम के लिए घर से निकलना था पर नहीं निकल पा रहे थे.

पानी इतना था कि गाड़ियों के इंजन डूब रहे थे.

बीजेपी एमएलसी पवन सिंह 2 दिन से जनता से जुड़ा कोई काम नहीं कर पा रहे थे.

आखिरकार उन्होंने ट्रैक्टर मंगवाया और उसपर सवार होकर देसी अंदाज में निकले.

लखनऊ में बारिश का अलम ये है कि घरों में पानी घुस गया है.

यहां पढ़ें ऐसी खबरें…

    follow whatsapp