गोरखपुर में BJP नेता चिरंजीवी चौरसिया की 1980 से चली आ रही दुकान पर चला बुलडोजर! फफक-फफक कर रोने लगे

UP News: गोरखपुर में भाजपा नेता की दुकान पर बुलडोजर चल गया. अब भाजपा नेता ने रोते हुए अपने लिए इंसाफ मांगा है.

UP News

रवि गुप्ता

22 Sep 2025 (अपडेटेड: 22 Sep 2025, 02:49 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भाजपा नेता की दुकान पर ही बुलडोजर चल गया और दुकान को जमींदोज कर दिया गया. भाजपा नेता का आरोप है कि भू-माफिया ने पुलिस के साथ मिलकर, उनकी दुकान को गिरा दिया. भाजपा नेता का कहना है कि ये दुकान साल 1980 से उनके पास थी और उन्होंने किराएं पर ले रखी थी. पीड़ित भाजपा नेता ने भू माफिया शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि पीड़ित भाजपा नेता भाजपा पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष हैं. उनका कहना है कि वह पिछले 56 सालों से भाजपा के साथ हैं. मगर उसका अब इन्हें ये परिणाम मिल रहा है. अब वह रोते-रोते अपने लिए इंसाफ मांग रहे हैं. इंसाफ के लिए भाजपा नेता ने एसएसपी दफ्तर में धरना भी दिया है.

चिरंजीवी चौरसिया की दुकान पर ही चला बुलडोजर 

पीड़ित भाजपा नेता का नाम चिरंजीवी चौरसिया है. वह राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य हैं. इसी के साथ वह पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष भी हैं. उनका कहना है कि शहर के ही एक शख्स, जो भू माफिया है, उसने उनके साथ बेईमानी की है. 

पीड़ित भाजपा नेता का कहना है कि आरोपी शख्स ने कुछ दिन पहले कथित तौर से एक जमीन को खरीदा. जिस जमीन को उसने खरीदने का दावा किया, उसी जमीन पर उसकी दुकान है. उसने दुकान खरीदने के कागज भी नहीं दिखाए. जबकि दुकान खरीदने के रुपये दुकान मालिक को वह भी दे चुके हैं. 

भाजपा नेता का कहना है कि ये दुकान उन्होंने साल 1980 में किराएं पर ली थी. तभी से वह दुकान उनके पास ही थी और वह दुकान चला रहे थे.
 
पीड़ित भाजपा नेता का आरोप है कि आरोपी भू माफिया ने पुलिस का गलत इस्तेमाल किया और शुक्रवार रात अचानक दुकान पर बुलडोजर चलवा दिया. बुलडोजर से दुकान तोड़ डाली गई. इस दौरान दुकान में रखे 10 हजार रुपये और कई अहम कागजात भी लूट लिए गए.

भाजपा नेता ने बताई आपबीती

पीड़ित भाजपा नेता चिरंजीवी चौरसिया ने कहा, ये दुकान किराएं पर ली थी. दुकान मालिक का बड़ा लड़का दारू बहुत पीता था. पीड़िता ने आगे बताया, भू माफिया का कहना है कि जब दुकान मालिक के लड़की की हालत बिगड़ी, तब मकान मालिक ने उससे 3 लाख रुपये ले लिए और दुकान उसके नाम पर लिख दी. भाजपा नेता का कहना है कि मकान मालिक ने उनसे भी दुकान के 3 लाख रुपये लिए थे. मगर भू माफिया ने आज तक उन्हें जमीन का कोई कागज नहीं दिखाया. 15 सितंबर के दिन मुझे शक हुआ. तभी मौके पर बुलडोजर आया. मौके पर आरोपी भू माफिया भी था. मगर उस दिन वह पीछे हट गया. इसके बाद मैंने प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया. 

पीड़ित भाजपा नेता ने आगे बताया, मेरी दुकान रात में ही गिरा दी गई. इसकी सूचना मुझे सुबह मिली. ये लोग दुकान में रखा सारा सामान उठा ले गए. इसमें पुलिस ने भी भू माफिया का साथ दिया.

पीड़ित भाजपा नेता ने कहा, ये काफी पीड़ादायक है. इतने लंबे समय से वह राजनीति में काम कर रहे हैं. प्रशासन ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp