भारत गौरव ट्रेन से करें साउथ इंडिया की सैर! IRCTC के इस शानदार पैकेज की सारी डिटेल जानिए

Bharat Gaurav Train tour IRCTC South India package: IRCTC की भारत गौरव ट्रेन से साउथ इंडिया के प्रमुख तीर्थ और टूरिस्ट स्थलों की शानदार सैर का मौका. जानिए पैकेज का रूट, किराया, बुकिंग तरीका और सुविधाएं.

Bharat Gaurav Train tour

उदय गुप्ता

25 Apr 2025 (अपडेटेड: 25 Apr 2025, 12:47 PM)

follow google news

Bharat Gaurav Train tour IRCTC South India package: अगर आप जून महीने में धार्मिक स्थलों की यात्रा का मन बना रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है. भारतीय रेलवे की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिए आप दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की 12 दिन और 11 रात की यादगार यात्रा कर सकते हैं. यह यात्रा 7 जून 2025 से शुरू होकर 18 जून 2025 तक चलेगी और इसमें देशभर के श्रद्धालुओं को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी, मीनाक्षी मंदिर, रामनाथस्वामी मंदिर और कन्याकुमारी के दर्शन कराए जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

गोरखपुर से होगी यात्रा की शुरुआत

इस विशेष ट्रेन का संचालन गोरखपुर रेलवे स्टेशन से किया जाएगा. ट्रेन गोरखपुर से रवाना होकर अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, प्रयागराज संगम, सुल्तानपुर, झांसी समेत कुल 11 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी, जहां से यात्री यात्रा में शामिल हो सकते हैं. IRCTC ने यह टूर खासकर उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है.

ये भी पढ़ें: यूपी के इन 7 स्टेशनों से IRCTC के 'पूर्वोत्तर की खोज' टूर का लुत्फ उठा सकते हैं आप, जानिए कितने पैसे लगेंगे

किन-किन स्थलों की कराई जाएगी सैर?

इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को निम्न धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा:

  • मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर)
  • तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति)
  • मीनाक्षी मंदिर (मदुरै)
  • रामनाथस्वामी मंदिर (रामेश्वरम)
  • कन्याकुमारी

इन सभी स्थलों पर यात्रियों को स्थानीय भ्रमण के लिए AC/Non-AC बसों की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही रात्रि विश्राम के लिए होटल में रुकने और दैनिक भोजन का भी पूरा प्रबंध है.

किस श्रेणी में कितना किराया लगेगा?

IRCTC ने इस यात्रा के लिए तीन अलग-अलग कैटेगरी में पैकेज तैयार किया है:

1. इकोनॉमी श्रेणी (स्लीपर क्लास):
प्रति वयस्क: ₹24,600

प्रति बच्चा (5-11 वर्ष): ₹23,250
इसमें स्लीपर क्लास से ट्रेन यात्रा, नॉन एसी होटल में ठहरने की व्यवस्था, नाश्ता और शाकाहारी भोजन शामिल है.

2. स्टैंडर्ड श्रेणी (3AC):
प्रति वयस्क: ₹42,950

प्रति बच्चा: ₹41,370
इसमें 3AC ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल शेयरिंग पर नॉन एसी होटल में ठहराव, और लोकल भ्रमण की सुविधा दी जाएगी.

3. कम्फर्ट श्रेणी (2AC):
प्रति वयस्क: ₹56,950

प्रति बच्चा: ₹55,050
इसमें 2AC ट्रेन यात्रा, एसी होटल में ठहराव, एसी ट्रांसपोर्ट और अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: मात्र 816 रुपये की इएमआई पर भारत गौरव ट्रेन से करें इन सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, जानिए किराया और पूरी डिटेल

कैसे करें बुकिंग?

IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक (उत्तर क्षेत्र, लखनऊ) अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक, इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी. यात्रियों के लिए LTC क्लेम और EMI की सुविधा भी उपलब्ध है. EMI की सुविधा सरकारी और गैर-सरकारी बैंकों से IRCTC पोर्टल पर मिलती है.

बुकिंग के लिए आप www.irctctourism.com वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या लखनऊ के पर्यटन भवन (गोमती नगर स्थित IRCTC कार्यालय) में जाकर ऑफलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

संपर्क के लिए IRCTC हेल्पलाइन नंबर:

  • 9236391908
  • 82879309199
  • 7302821864
  • 9140652352

इस गर्मी छुट्टियों में अगर आप तीर्थयात्रा के साथ साउथ इंडिया की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव लेना चाहते हैं, तो यह टूर आपके लिए एकदम उपयुक्त है. IRCTC की भारत गौरव ट्रेन से कीजिए एक सुखद और सुनियोजित धार्मिक यात्रा — पूरी सुविधा, पूरी सुरक्षा और पूरा भरोसा.

    follow whatsapp