Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रहने वाले एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में किए गए पोस्ट पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. यह मामला दोघट थाना क्षेत्र के नंगला कनवाड़ा गांव का है, जहां उस्मान उर्फ रोमियो राजा नाम के युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विवादित पोस्ट डाली थी. बता दें कि युवक ने एक पिस्टल के साथ फोटो डाली और उस पर लिखा, "घमंड तो इस बात का है कि भारत में रहकर पाकिस्तान को सपोर्ट करता हूं." इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में नाराजगी फैल गई और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
ADVERTISEMENT
जांच के बाद पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी के जिला मंत्री अमित चौधरी ने इसकी शिकायत दोघट थाने में की. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की.
पूछताछ में युवक ने खुद को अनपढ़ बताया और कहा कि यह गलती से हो गया. उसने माफीनामा भी जारी किया और कहा कि अब वह भविष्य में ऐसी कोई हरकत नहीं करेगा. हालांकि पुलिस को उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर और भी आपत्तिजनक पोस्ट और तस्वीरें मिली हैं, जिससे यह मामला गंभीर माना जा रहा है. हिरासत में लेने के बाद उस्मान ने पुलिस की मौजूदगी में भारत माता की जय का नारा भी लगाया.
ये भी पढ़ें: मोबाइल पर घंटों PUBG खेलने वाला लड़का खुद को मानने लगा कमांडो M-12, करने लगा अजीब बर्ताव, बागपत का मामला हिला देगा
देखें पुलिस के सामने उस्मान ने क्या नारा लगाया
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला. कई लोगों ने मांग की कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस ने युवक के खिलाफ देशविरोधी गतिविधियों और शांति भंग करने के आरोप में केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति देशविरोधी बातें सोशल मीडिया पर फैलाने की कोशिश न करे.
बागपत से मनुदेव उपाध्याय के इनपुट्स के साथ.
ADVERTISEMENT
