Jaisalmer porn case: राजस्थान के जैसलमेर में सामने आए पोर्न वीडियो कांड ने सभी को हैरान कर के रख दिया है. जिस तरह से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को युवती और उसके साथी युवक ने झांसे में लेकर अश्लील वीडियो बनाया, वह एक ऐसा अपराध है जिसकी सजा सिर्फ कड़ी होनी चाहिए. अब खुलासा हुआ है कि यह युवती पहले भी कई अश्लील वीडियो बना चुकी थी और उन्हें पोर्न साइट्स पर बेच चुकी थी.
ADVERTISEMENT
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस की जांच में सामने आया कि यह वीडियो कोई पहली घटना नहीं थी. युवती पहले भी राह चलते लोगों को गाड़ी में बुलाकर सेक्सुअल एक्ट करती और उसका दोस्त वीडियो रिकॉर्ड करता था. फिर इन वीडियो में युवती अपना चेहरा ब्लर करती, आवाज बदलती और उन्हें पोर्न साइट्स को बेचकर मोटी रकम कमाती थी. इसका एक संगठित रैकेट था, जो तेजी से बढ़ता जा रहा था.
कौन है यह युवती?
इस वीडियो में शामिल युवती की पहचान स्मृति जैन के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की रहने वाली है. उसके पिता एक सामान्य दुकानदार हैं और परिवार मध्यम वर्गीय है. युवती को पढ़ाने के लिए उसके माता-पिता ने कर्ज लिया था और उसे दिल्ली उच्च शिक्षा के लिए भेजा था. उसने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और एक प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी भी पाई थी.
ये भी पढ़ें: जैसलमेर पोर्न कांड में पकड़ी गई यूपी की लड़की के पिता ने रोते हुए बताई उसकी सारी कहानी
कैसे फिसले कदम?
परिजनों का कहना है कि दिल्ली में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात एक युवती से हुई जिसने उसे इस गंदे धंधे में धकेला. अधिक पैसा कमाने की लालच में वह इस दलदल में उतर गई. शुरू में सिर्फ रिकॉर्डिंग तक सीमित रहने वाले वीडियो धीरे-धीरे पेशेवर पोर्न की तरह बनने लगे.
परिवार की हालत बद से बदतर
पुलिस ने जब युवक और युवती को कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. इस दौरान युवती के माता-पिता भी मौजूद थे. अदालत परिसर में पिता फूट-फूटकर रो पड़े. उन्होंने कहा, "बेटी की पढ़ाई के लिए हमने कर्ज लिया था, उसकी नौकरी लग गई थी, लेकिन अब सब खत्म हो गया. न नौकरी रही, न इज्जत. अब समाज में सिर उठाकर चलना मुश्किल हो गया है."
नौकरी भी गई, समाज से भी बहिष्कार
इस कांड के सामने आने के बाद कंपनी ने युवती को नौकरी से निकाल दिया है. अब परिवार न केवल आर्थिक संकट में है, बल्कि सामाजिक बहिष्कार का भी सामना कर रहा है. युवती के पिता का कहना है कि उन्हें आज भी विश्वास नहीं हो रहा कि उनकी बेटी ऐसा कुछ कर सकती है. वे कहते हैं, "हमने उसे अपने पैरों पर खड़े होने के लिए भेजा था, लेकिन वह ऐसा कर बैठेगी सोचा नहीं था.
ADVERTISEMENT
