ऑपरेशन सिंदूर के वक्त कैराना के नौमान ने पानीपत में बहन जीनत के घर से साध लिया पाकिस्तान तक कनेक्शन! ये कहानी होश उड़ा देगी

UP News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की खुफिया एजेंसी और पुलिस अलर्ट है. इसी बीच पुलिस ने कैराना के रहने वाले नौमान को पानीपत से गिरफ्तार किया है. फिर कहानी जो सामने आई है, वह काफी काफी सनसनीखेज है.

UP News

शरद मलिक

15 May 2025 (अपडेटेड: 15 May 2025, 05:10 PM)

follow google news

UP News: जब भारतीय सेना पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चला रही थी, उस समय कैराना निवासी नौमान इलाही पानीपत में बैठे-बैठे पाकिस्तान और आतंकियों के लिए जासूसी कर रहा था. वह सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान और वहां बैठे आतंकवादियों को दे रहा था और लगातार पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क में था. दरअसल जब भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ, तब खुफिया विभाग और इंटेलिजेंस ने मामले की जांच की. इस दौरान एक नंबर का पता चला, जो लगातार पाकिस्तान के संपर्क में था. इस नंबर से लगातार पाकिस्तान कॉल किए जा रहे थे. संदिग्ध होने पर मामले की जांच की गई तो पुलिस ने नौमान इलाही को उठा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया  

यह भी पढ़ें...

अब नौमान इलाही को लेकर सनसनीखेज बातें सामने आई हैं. जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था. हवाला के जरिए सीमा पार से उसके पास रुपये भी आए हैं. वह पाकिस्तान में बैठे आतंकी इकबाल काना के संपर्क में था  और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार उसे भारत की खुफिया जानकारी भेज रहा था.

नौमान इलाही बहन के यहां रहता था

गिरफ्तार नौमान इलाही मूल रूप से कैराना कस्बे के मौहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला है. वह पिछले करीब 4 माह से पानीपत में एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था. वह अपनी बहन के यहां रह रहा था. नौमान की उम्र 24 साल है. दरअसल उसकी बहन जीनत की शादी पानीपत में हुई थी. ऐसे में वह भी अपनी बहन के यहां चला गया था और उसके पास रहकर ही नौकरी करता था.

नौमान इलाही के माता-पिता की मौत 5 साल पहले हो चुकी है. ऐसे में वह 4 महीने पहले अपनी बहन के यहां आ गया था. बता दें कि युवक के मोबाइल ने उसके आतंकी कनेक्शन का खुलासा किया है.

मोबाइल से क्या पता चला? 

पुलिस ने जब नौमान इलाही के मोबाइल फोन की जांच की, तो उसमें पाकिस्तान में इकबाल काना नाम के एक आतंकी के साथ संपर्क पाया गया. नौमान, इकबाल काना को भारत की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भेज रहा था. कैराना में आरोपी के घर में ताला लगा हुआ है. उसके 2 भाई दिल्ली में रहकर कपड़े का काम करते हैं.

इकबाल काना भी कैराना से है

बता दें कि आतंकी इकबाल काना का संबंध भी कैराना से है. वह कभी अपने पिता के साथ कैराना में केले की ठेली लगाता था. फिर उसने पासपोर्ट और वीजा बनवाने का काम शुरू कर दिया. वह लोगों को पाकिस्तान का वीजा दिलवाने लगा. उसी के सहारे वह तस्करी से भी जुड़ गया. फिर वह 1995 के बाद अपने परिवार को लेकर पाकिस्तान चला गया और वहां आतंकी बनकर भारत के खिलाफ साजिश रचने लगा.

बहन सदमे में

बता दें कि जब से युवक की गिरफ्तारी हुई है, तभी से पानीपत में उसकी बहन बदहवास और सदमे में हैं. उसे यकीन नहीं हो रहा है कि उसका भाई देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल था. युवक के जीजा इरफान का भी कहना है कि इस मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में उनकी छवि खराब हुई है. उनका कहना है कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि नौमान इलाही ऐसा कर सकता है.

आईपीएस गंगा राम पुनिया ने ये बताया 

इस पूरे मामले पर आईपीएस गंगा राम पुनिया ने बताया, पानीपत में एक संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी कैराना का रहने वाला है. उसका नाम नौमान इलाही है. पूछताछ में सामने आया है कि वह खुफिया जानकारी पाकिस्तान को पहुंचा रहा था. मोबाइल फोन सीज किया गया है. पूछताछ चल रही है. आरोप सही पाए गए हैं. 

    follow whatsapp