UP Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने 16 और 17 मई के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में भीषण लू (Heatwave) का असर दिखाई देगा, वहीं कुछ उत्तरी और पश्चिमी जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में लू से बढ़ेगी परेशानी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के क्षेत्र में लू चलने की प्रबल संभावना है. इन जिलों में दिन के समय तापमान 44 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है.
रात में भी नहीं मिलेगी राहत
उक्त क्षेत्रों के अलावा कुछ जिलों में "उष्ण रात्रि" यानी गर्म रात की भी चेतावनी दी गई है. इन जिलों में रात का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है, जिससे लोगों को रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. ये जिले हैं- बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर और देहात.
इन जिलों में हो सकती है बारिश और वज्रपात
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और तराई क्षेत्रों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं की संभावना है. यह चेतावनी इन जिलों के लिए जारी की गई है- बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्र.
ADVERTISEMENT
