Rajkumar Mishra London Mayor: मिर्जापुर जिले के भटेवरा गांव के रहने वाले राजकुमार मिश्रा ने लंदन में मेयर बनकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. पेशे से इंजीनियर राजकुमार अब लंदन की बेलिगबौरी सिटी के मेयर बन गए हैं. राजकुमार मिश्रा करीब 5 साल पहले एमटेक की पढ़ाई के लिए लंदन गए थे. उन्होंने चंडीगढ़ से बीटेक करने के बाद लंदन में कंप्यूटर साइंस में एमटेक किया और वहीं नौकरी शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT
नौकरी के साथ-साथ उन्हें राजनीति में रुचि हुई और उन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता ले ली. दो महीने पहले वे लेबर पार्टी में शामिल हुए और 3 अप्रैल को काउंसलर चुने गए. पार्टी ने उन्हें 12 अप्रैल को बेलिगबौरी शहर का मेयर बना दिया. शपथ लेने के बाद राजकुमार ने एक वीडियो जारी कर अपने गांव और देशवासियों को इस उपलब्धि की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: कौन हैं मिर्जापुर की SDM सौम्या मिश्रा जिनकी आई IAS एग्जाम में 18वीं रैंक
राजकुमार मिश्रा किसान मुन्ना लाल मिश्रा के बेटे हैं और नौ भाई-बहनों में छठवें नंबर पर हैं. उनकी शादी प्रतापगढ़ निवासी अभिषेकता मिश्रा से हुई है, जो खुद इंजीनियर हैं. इस दंपति के दो बच्चे हैं और पूरा परिवार अब लंदन में ही रहता है.
परिजनों ने बताया कि राजकुमार शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थे और उन्हें विदेश में जाकर बड़ी सफलता मिली है. लंदन में मेयर चुने जाने की खबर मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोग गर्व महसूस कर रहे हैं कि गांव का बेटा अब विदेश में एक बड़े पद पर पहुंचा है.
ADVERTISEMENT
