उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां के विजयनगर थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुए मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. झगड़े के दौरान एक युवक ने अपने साथी की कैंची से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई कैंची भी बरामद कर ली है.
ADVERTISEMENT
शराब के दौरान झगड़े में हुई वारदात
यह घटना 31 अक्टूबर की देर रात की है. पुलिस के अनुसार, मृतक रविंद्र और आरोपी पवन सिंह विजयनगर इलाके में एक शराब की दुकान के पास स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में पवन ने दुकान में रखी कैंची उठाई और रविंद्र की छाती पर एक के बाद एक कई वार कर दिए.
मौके पर मची अफरा-तफरी
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए. लहूलुहान रविंद्र को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक रविंद्र नोएडा के एक कार शोरूम में मैकेनिक का काम करता था, जबकि आरोपी पवन इंदिरापुरम में ड्राइवर है. दोनों के बीच किसी कार को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने यह हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पवन सिंह को क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त कैंची बरामद कर ली है.
आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है.
ADVERTISEMENT









