UP Weather Update: भीषण गर्मी से हालात हो रहे बेकाबू! हीटवेव से बचने के लिए जारी हुई ये एडवाइजरी

उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार ने हीटवेव से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. लोगों से दोपहर 12 से 4 बजे तक घरों में रहने और श्रमिकों की सुरक्षा के लिए ‘मित्र प्रणाली’ शुरू करने की अपील की गई है.

UP Weather Update

यूपी तक

• 05:39 PM • 17 May 2025

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. तापमान लगातार रिकॉर्ड तोड़ स्तर तक पहुंच रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. प्रदेश के कई जिलों में लू के चलते स्थिति गंभीर होती जा रही है. मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आम जनता को हीटवेव से बचाने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि हीटवेव से प्रभावित इलाकों में त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएं. स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है और लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.

यह भी पढ़ें...

दोपहर 12 से 4 बजे तक घर के अंदर रहने की सलाह

राज्य सरकार द्वारा जारी की गई हीटवेव एडवाइजरी में साफ तौर पर कहा गया है कि दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक अत्यधिक गर्मी और सीधी धूप से बचा जाए। इस समय घरों के अंदर रहना ही सुरक्षित माना गया है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

श्रमिकों के लिए ‘मित्र प्रणाली’ लागू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रमिकों की सुरक्षा के लिए ‘मित्र प्रणाली’ (Mitra System) शुरू की गई है. इसके अंतर्गत निर्माण स्थलों और खुले स्थानों पर काम कर रहे मजदूरों की निगरानी की जाएगी और उन्हें समय-समय पर विश्राम और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, “लू से बचाव के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और गर्मी से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.”

    follow whatsapp