भदोही: देखें दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने के वक्त और बाद का भयावह नजारा

भदोही जिले में रविवार रात एक दुखद हादसा हो गया. बता दें कि यहां दुर्गा दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई. इस हादसे…

उदय गुप्ता

• 05:12 AM • 03 Oct 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

भदोही जिले में रविवार रात एक दुखद हादसा हो गया. बता दें कि यहां दुर्गा दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई.

इस हादसे में तीन महिला और दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि 64 अन्य लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि औराई थाने में एक व्यक्ति और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

जिलाधिकारी राठी ने बताया कि घटना की जांच के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एडीजी) राम कुमार ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है.

जिलाधिकारी राठी ने बताया कि घटना की जांच के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एडीजी) राम कुमार ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है.

उन्होंने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि ‘हैलोजन’ के अधिक गर्म हो जाने से पंडाल में बिजली के तार में आग लग गई, जो बाद में हर जगह फैल गई.”

पूरी खबर यहां पढ़ें

    follow whatsapp