UP News: 12 फरवरी को ही ऐसन्या और शुभम द्विवेदी ने 7 जन्मों के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा था. मगर 22 अप्रैल के दिन ही यानी शादी के 2 महीने के बाद ही शुभम द्विवेदी को ऐसन्या के सामने ही गोली मार दी गई. आतंकियों ने पहले उससे उसका धर्म पूछा और कलमा पढ़ने के लिए कहा. जब वह कलमा नहीं पढ़ सकता तो आतंकियों ने पत्नी ऐसन्या के सामने ही उसका सुहाग उजाड़ दिया और ऐसन्या के कपड़े अपने पति के ही खून से सन गए.
ADVERTISEMENT
अब ऐसन्या की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें पति शुभम भी दिख रहा है. ये शुभम की आखिरी वीडियो है और ये वीडियो घटना वाले दिन से एक रात पहले की है. इस वीडियो में शुभम द्विवेदी होटल रूम में बोल रहा है कि वह सभी को हरा देगा.
ये भी पढ़ें: कश्मीर पहलगाम में आतंकियों ने पत्नी ऐसन्या के सामने मारा कानपुर के शुभम द्विवेदी को, दुखी परिवार अब इस चिंता में डूबा
शुभम की आखिरी वीडियो
अपनी आखिरी वीडियो में शुभम अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ होटल रूम में बैठा है. वहां सभी ताश के पत्ते खेल रहे हैं. इस दौरान किसी बात को लेकर सभी हंस रहे हैं. तभी शुभम कहता है कि वह सभी को हरा देगा. इस वीडियो में शुभम की पत्नी ऐसन्या भी परिजनों के साथ दिख रही हैं. सभी लोग हंस रहे हैं और खुश हैं. मगर किसी को क्या पता था कि 24 घंटों के अंदर इनके साथ कुछ ऐसा हो जाएगा, जो इन्हें हमेशा याद रहेगा.
आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा
बता दें कि आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को मारा है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो आतंकियों ने लोगों की पैंट भी उतरवाई हैं और उनके प्राइवेट पार्ट भी देखें हैं. अभी तक 28 पर्यटक मारे गए हैं तो कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
