Banda Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से तंग आकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. वहीं, मृतक की बेटी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है. मृतक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बांदा के DSP पीयूष पांडेय ने कहा कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
अब जानिए पूरा केस
यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. आरोप है कि यहां के रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी गुड़िया और उसके प्रेमी गोपालदास से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी का एक दूसरे व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला अपने प्रमी संग रह रही थी. घटना से पहले मृतक ने अपनी पत्नी को काफी समझाया था. आरोप है कि समझने की बजाय उसने अपने प्रमी संग मिलकर पति की पिटाई कर दी थी.
'जा तेरी बीबी को रख लिया है...'
बताया जा रहा है कि एक दिन महिला के प्रेमी ने मृतक को कॉल पर कहा था, "जा तेरी बीबी को रख लिया है, जो उखाड़ सकते हो उखाड़ लेना." आरोप है कि बस यही बात पीड़ित को नागवार गुजरी और उसने आत्महत्या करके अपने जीवन को खत्म कर लिया. पुलिस ने मृतक की बेटी की तहरीर पर पत्नी और उसके प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने क्या कहा?
बांदा के DSP पीयूष पांडेय ने कहा, "थाना कोतवाली नगर में एक युवती ने बताया कि उसके पिता द्वारा उसकी मां और उसके प्रेमी के अवैध संबंध के चलते आत्महत्या की गई है. तहरीर प्राप्त कर थाना कोतवाली नगर पर केस दर्ज किया गया. दोनों को जेल भेजा गया है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."
ये भी पढ़ें: नेशनल लेवल की राइफल शूटर हैं नोएडा की नई कलेक्टर IAS मेधा रूपम! जानिए इनकी कहानी
ADVERTISEMENT
