UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां 2 सगी बहनों की मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है. बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीरा बस्ती नई बस्ती की रहने वाली दो सगी बहनों की एक साथ ही दर्दनाक मौत हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दरअसल दोनों बहनें स्कूल से घर जा रही थीं. रास्ते में पानी पड़ा हुआ था. दोनों बहनें रास्ता पार कर रही थीं. तभी बिजली का तार टूटकर पानी में गिर गया, जिससे पानी में करंट फैल गया. दोनों बहने इस करंट की चपेट में आ गईं और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
पिता हैं पुलिस विभाग में तैनात
मृतकों बहनों का नाम 15 वर्षीय आंचल यादव और 12 वर्षीय अलका यादव है. इनके पिता का नाम हरेराम यादव है. वह गोरखपुर में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दरअसल परिवार में सिर्फ ये 2 ही बेटियां थी. इनके कोई भाई नहीं था. ऐसे में मां-पिता ने अपने दोनों बच्चों को एक साथ ही हमेशा के लिए खो दिया.
5 मिनट बाद काटी गई बिजली
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि क्षेत्र में काफी समय से पानी भरा हुआ है. दोनों बहने स्कूल से घर लौट रही थीं. तभी ये करंट की चपेट में आ गईं. 5 से 6 मिनट तक बिजली ही नहीं काटी गई. जब तक बिजली कटी, दोनों की मौत हो चुकी थी.
आपको बता दें कि हाल ही में मंत्री दया शंकर सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में जर्जर बिजली के तारों को बदलने का निर्देश दिया गया था. अगर समय से तार बदल दिए गए होते तो शायद यह घटना नहीं होती.
पुलिस ने क्या बताया?
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया, करंट की वजह से 2 सगी बहनों की मौत हुई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. मृतक बहनों के पिता यूपी पुलिस में तैनात हैं.
ADVERTISEMENT
