बंदूकों से घिरे मास्क पहने इस शख्स ने छोटी सी थैली में भर रखा था 1.5 करोड़ का माल, बहराइच में पकड़ा गया

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने 1.5 करोड़ रुपये की चरस के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है.

Bahraich news

यूपी तक

• 05:01 PM • 30 Dec 2024

follow google news

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने 1.5 करोड़ रुपये की चरस के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सीमा क्षेत्र रुपईडीहा में हुई, जहां चरस की खेप भारत में तस्करी कर लाई जा रही थी. 

यह भी पढ़ें...

मोटरसाइकिल सवार के पास मिली चरस

एसएसबी की 42वीं बटालियन ने अपने ऑपरेशन में नेपाल के एक व्यक्ति को रोका, जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर भारत की ओर आ रहा था. जांच में उसकी प्लास्टिक की थैली से भूरे रंग के टेप में लिपटी लगभग 5.978 किलोग्राम चरस बरामद हुई.

तस्कर का नाम और प्लान

गिरफ्तार शख्स की पहचान 26 वर्षीय ज्ञान मान हरिजन के रूप में हुई है, जो नेपाल के जानकी गांव से चरस लेकर भारतीय बाजार बाबागंज में सप्लाई करने जा रहा था. उसने पूछताछ में कबूल किया कि यह चरस उसे नेपाल के लंगड़ा और महेश नाम के व्यक्तियों ने दी थी. भारत में यह खेप बिष्णु शाह को दी जानी थी, जो बाबागंज में किराना दुकान चलाता है.

1.5 करोड़ की कीमत

जब्त की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है. एसएसबी ने पकड़े गए आरोपी और चरस को जब्ती मेमो के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस, रुपईडीहा को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सीमा पर सतर्क एसएसबी

एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. सशस्त्र सीमा बल और यूपी पुलिस की टीमों ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली. यह घटना सीमा पर तस्करी गतिविधियों के खिलाफ एसएसबी की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का एक और उदाहरण है. 

    follow whatsapp