IIT Baba follow Sunder Sadhvi: प्रयागराज में आस्था, संस्कृति और समरसता के महापर्व महाकुंभ की हर ओर चर्चा है. अब तक करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं और कई करोड़ लोग ऐसे हैं जो महाकुंभ में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच महाकुंभ की वजह से दो लोग सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हैं. ये दोनों ही महाकुंभ में आ चुके हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं हर्षा रिछारिया और अभय सिंह की. मालूम हो कि हर्षा को महाकुंभ की 'सबसे सुंदर साध्वी' बताया जा रहा है, जबकि अभय सिंह IIT बॉम्बे वाले बाबा के रूप में मशहूर हो गए हैं. दोनों के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे हैं. इस बीच अभय सिंह और हर्षा के बीच इंस्टाग्राम पर एक कनेक्शन मिला है.
ADVERTISEMENT
क्या है ये कनेक्शन
आपको बता दें कि अभय सिंह को इंस्टाग्राम पर 83 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. जबकि अभय खुद 39 लोगों को फॉलो कर रहे हैं. खास बात यह है कि इन 39 लोगों में अभय, हर्षा को भी फॉलो कर रहे हैं, जो इन दिनों महाकुंभ की 'सबसे सुंदर साध्वी' के रूप में वायरल हैं. आपको यह भी बता दें कि हर्षा को इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं.
कौन हैं अभय सिंह?
IIT मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग(IITian Baba) की डिग्री हासिल करने के बाद जब अभय सिंह ने विज्ञान की दुनिया में अपने पंख नहीं फैलाए, बल्कि संतई, फक्कड़पन और वैराग्य का जीवन चुन लिया, तब से वह एक अनूठी मिसाल बन गए हैं. वह मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं.
अभय सिंह की पूरी कहानी जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
हर्षा के बारे में यह सब पता चला
हर्षा ने बताया है कि उनका जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ था. इसके बाद वह भोपाल गईं, जहां उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई. हर्षा ने बताया कि कई इवेंट्स में उन्होंने होस्ट के रूप में भी काम किया और वह लगातार ग्लेमर की दुनिया से जुड़ी रहीं. फिर वह निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि से जुड़ीं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. हालांकि, हर्षा खुद को साध्वी कहलाना पसंद नहीं करती हैं. हर्षा ने कहा, "साध्वी का टैग फिलहाल सही नहीं है. क्योंकि मैं कोई साध्वी नहीं हूं. मैंने साध्वी के लिए कोई दीक्षा भी नहीं ली है." हर्षा खुद को हिंदू सनातन शेरनी भी बताती हैं.
ADVERTISEMENT
