आजमगढ़: खराब सड़क देख मां ने सांसद बेटे निरहुआ को डांटा, भोजपुरी स्टार बोले- बन जाई माई

आप भले ही सांसद हों, भोजपुरी सुपरस्टार हों लेकिन मां के दुलार, उनकी डांट से बचना संभव नहीं. कुछ ऐसा ही हुआ निरहुआ के साथ.…

राजीव कुमार

• 02:53 PM • 08 Oct 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

आप भले ही सांसद हों, भोजपुरी सुपरस्टार हों लेकिन मां के दुलार, उनकी डांट से बचना संभव नहीं. कुछ ऐसा ही हुआ निरहुआ के साथ.

आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को हाल में ही अपनी माताजी से डांट-फटकार का सामना करना पड़ा है.

असल में निरहुआ की मां आजमगढ़ में चंद्रज्योति देवी के दर्शनों को गई हुई थीं.

वहां उन्होंने खस्ता हाल सड़क देखी तो सीधे सांसद बेटे को कॉल लगवा दिया और जमकर डांट लगाई.

मां ने सांसद निरहुआ से पूछा कि तुम क्या कर रहे हो, यहां पर सब रोड टूटा हुआ है.

निरहुआ ने कहा कि सड़क बनाने के लिए प्रस्ताव गया है. सीएम योगी ने भी नवंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को कहा है.

फिर निरहुआ ने अपनी माता जी को संबोधित करते हुए कहा कि हो जाई माई चिंता मत कर.

तस्वीरों में देखें UP की खबरें.

    follow whatsapp