UP Viral News: कानपुर के रिटायर्ड फौजी हरीश शुक्ला की उम्र 62 साल है. मगर इस उम्र में उनके साथ ऐसा कांड हो गया जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. दरअसल हरीश शुक्ला ने सोचा कि इसी उम्र में शादी कर ली जाए, जिससे बाकी की जिंदगी अच्छी गुजरेगी. ऐसे में उन्होंने 40 साल की उम्र की पूजा जोशी से शादी कर ली. पूजा जोशी हरीश शुक्ला के घर के पास ही रहती थी.
ADVERTISEMENT
पड़ोसी होने के नाते दोनों में अच्छा व्यवहार था. ऐसे में दोनों एक-दूसरे के करीब भी आ गए थे. ऐसे में हरीश शुक्ला ने 62 साल की उम्र पूजा जोशी से विवाह रचा लिया. मगर जल्द ही हरीश शुक्ला की सारी खुशियां बुरे सपने की तरह टूट गईं. 62 साल की उम्र में जिस पूजा पर हरीश शुक्ला ने विश्वास किया था, उसी पूजा ने हरीश को धोखा दे दिया और शादी के दूसरे दिन ही घर में रखा सारा पैसा-जेवर लेकर फरार हो गई.
गजब कर गई पूजा जोशी
ये पूरा मामला कानपुर के सनिगवां इलाके से सामने आया है. हरीश शुक्ला, जो डिफेंस से रिटायर होने के बाद सनिगवां में अकेले रहते थे, ने बुढ़ापे में साथी की तलाश में शादी का फैसला लिया. इसी दौरान उनकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाली पूजा जोशी से हुई. हरीश के मुताबिक, पूजा ने धीरे-धीरे उनके घर आना-जाना शुरू किया और उनके कामों में हाथ बंटाने लगी. एक दिन पूजा ने उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की, जिसे उन्होंने मान लिया.
ये भी पढ़ें: शादी, हनीमून और अब अर्थी…कश्मीर के पहलगाम में मारे गए ऐसन्या के पति शुभम द्विवेदी की टीस भरी कहानी
पूजा ने नए जेवर बनवाए
11 फरवरी 2025 को हरीश और पूजा ने आर्य समाज मंदिर में शादी की. हरीश ने बताया कि शादी से पहले पूजा ने नए जेवर बनवाने की इच्छा जताई थी. इसके लिए हरीश ने घर में रखे पुराने जेवरों को गलवाकर नए जेवर बनवाए और लगभग 3 लाख रुपये नकद भी अलमारी में रखे थे. शादी के बाद दोनों हरीश के घर में रहने लगे.
हरीश के अनुसार, शादी के पहले दो दिन सब कुछ सामान्य रहा. लेकिन तीसरे दिन सुबह जब वह उठे तो पूजा घर से गायब थी. अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे जेवर व 3 लाख रुपये नकद भी गायब थे. हरीश को तुरंत समझ आ गया कि वह शादी के नाम पर ठगी का शिकार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: पहलगाम में पत्नी के साथ मैगी खा रहा था कानपुर का शुभम, आतंकी आए और बोले कलमा पढ़कर सुनाओ फिर…
पहले बदनामी की वजह से चुप रहे
ठगी का सदमा झेल रहे हरीश ने शुरू में ये बात किसी को नहीं बताई. वह अपने गांव चले गए. मगर बाद में मोहल्ले में चर्चा होने लगी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी और केस दर्ज करवाया. अब पुलिस पूजा जोशी नाम की दुल्हन को खोज रही है. अब हरीश अपने लिए इंसाफ मांग रहे हैं.
ADVERTISEMENT
