अलीगढ़ की मेकअप आर्टिस्ट ने पुराने प्रेमी संग बनाए संबंध, पर कमरे में लगाए थे स्पाई कैमरे, फिर उसके नए बॉयफ्रेंड ने किया ये काम

UP News: अलीगढ़ में एक मेकअप आर्टिस्ट युवती और उसके नए प्रेमी ने पुराने प्रेमी को हनीट्रैप का शिकार बनाया. अश्लील वीडियो बनाकर 8 लाख रुपये की मांग की गई और वीडियो परिजनों को भेजे गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

Aligarh News

अकरम खान

• 10:40 AM • 26 Jul 2025

follow google news

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से रिश्तों की आड़ में रची गई ब्लैकमेलिंग की एक सनसनीखेज साजिश सामने आई है. दुबई से लौटी एक मेकअप आर्टिस्ट युवती ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर, अपने पुराने प्रेमी को हनीट्रैप का शिकार बना लिया. इस शातिराना जोड़ी ने पहले अश्लील वीडियो बनाए और फिर उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देकर लाखों रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

होटल के कमरे में बिछाया गया था जाल

अलीगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला एक नमकीन व्यापारी से जुड़ा है जो इस सुनियोजित हनीट्रैप का शिकार हुआ है. आरोप है कि मेकअप आर्टिस्ट युवती ने अपने पुराने प्रेमी (नमकीन व्यापारी) को मथुरा के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि होटल के कमरे में पहले से ही पूरी साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर ली गई थी. कमरे के अंदर कई जगहों पर स्पाई कैमरे लगाए गए थे. मुलाकात के दौरान दोनों के बीच अंतरंग संबंध बने और इस दौरान के अश्लील वीडियो को इन खुफिया कैमरों में चुपचाप रिकॉर्ड कर लिया गया.

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगी लाखों की रकम

अश्लील वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद आरोपियों ने नमकीन व्यापारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. शुरुआत में 5 लाख रुपये और बाद में 7 लाख रुपये की मोटी रकम की मांग की जाने लगी. जब व्यापारी ने यह रकम देने से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो क्लिप उसके भाई और पत्नी के मोबाइल नंबरों पर भेज दीं.

पीड़ित नमकीन व्यापारी ने तुरंत डीएसपी सर्वम सिंह से मिलकर अपनी पूरी आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, डीएसपी ने क्वार्सी थाना पुलिस को इस मामले की जांच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी मेकअप आर्टिस्ट युवती और उसके 'नए प्रेमी' को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ के जफर ने 2 नाबालिग लड़कियों को 8 दिन तक होटल के कमरे में बनाया बंधक, पूरा केस आपको सन्न कर देगा 
 

 

    follow whatsapp