अलीगढ़ के जफर ने 2 नाबालिग लड़कियों को 8 दिन तक होटल के कमरे में बनाया बंधक, पूरा केस आपको सन्न कर देगा 

Aligarh Crime News: अलीगढ़ के एक होटल में दो नाबालिग लड़कियां 8 दिन से बंधक थीं. एक के भाग निकलने पर मामला सामने आया. पुलिस ने दूसरी को बचाया, होटल स्टाफ हिरासत में. जफर नामक आरोपी पर बहला-फुसलाकर बंधक बनाने का आरोप.

Aligarh Crime News

अकरम खान

• 09:31 AM • 26 Jul 2025

follow google news

Aligarh Crime News: अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मथुरा बाईपास रोड स्थित एक होटल में दो नाबालिग लड़कियों को पिछले 8 दिनों से बंधक बनाकर रखा गया था. इस घटना का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की को होटल से बरामद किया है, जबकि मामले में शामिल आरोपी की तलाश जारी है.  पुलिस ने होटल स्टाफ को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें...

एक लड़की भागकर मां तक पहुंची, फिर खुला राज

अलीगढ़ पुलिस के अनुसार, होटल वेलनेस में जफर नाम के एक व्यक्ति ने दो सगी नाबालिग बहनों को पिछले आठ दिनों से कथित तौर पर बंधक बनाकर रखा हुआ था. किसी तरह मौका पाकर बड़ी लड़की होटल से निकलने में कामयाब रही और सीधे अपनी मां के पास पहुंची. लड़की ने मां को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद मां ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. 

फिर तुरंत हरकत में आई पुलिस

पुलिस ने सूचना मिलते ही बिना देर किए होटल में छापा मारा और महिला की छोटी बेटी को भी सुरक्षित बरामद कर लिया. दोनों लड़कियों को फिलहाल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. 

मां ने किया ये खुलासा

लड़कियों की मां ने बताया कि उनकी बेटियां लापता थीं. किसी तरह उनकी बड़ी बेटी होटल से निकलकर घर पहुंची और पूरा वाकया बताया. मां के मुताबिक, जफर नाम का युवक लालच देकर और बहला-फुसलाकर दोनों बेटियों को अलीगढ़ से दिल्ली ले गया था. उसके बाद वह अलीगढ़ वापस आया और होटल में रुका, जहां उसने दोनों लड़कियों को बंधक बनाकर रखा हुआ था. 

ASP मयंक पाठक ने ये बताया

इस पूरे मामले पर ASP मयंक पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि रोरावर थाना इलाके के एक होटल में दो नाबालिग बहनों को बंधक बनाए जाने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल के स्टाफ को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. दोनों नाबालिग बहनों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी जफर की तलाश में जुटी है. 

ये भी पढ़ें: दुबई से अलीगढ़ आई लड़की फिर अपने पुराने प्रेमी संग मथुरा में बनाए संबंध... नया बॉयफ्रेंड करता रहा ये काम

    follow whatsapp