UP News: अलीगढ़ के शाकिर का निकाह अंजुम के साथ हुआ था. निकाह के बाद दोनों के 4 बच्चे हुए. पिछले दिनों अचानक अंजुम बच्चों को लेकर गायब हो गई. पति शाकिर पत्नी और बच्चों के गायब होने से परेशान हो गया. शाकिर ने फौरन पत्नी और बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. अंजुम और बच्चों का कुछ पता नहीं चला. तभी से शाकिर परेशान रहने लगा.
ADVERTISEMENT
अब एक व्हाट्सएप वीडियो ने शाकिर की जिंदगी में तूफान मचा दिया है. ये वायरल वीडियो शाकिर के मोबाइल पर भी आई और अचानक शाकिर की नजर इस वीडियो पर पड़ गई. जैसे ही उसने वीडियो को देखा, वह हैरान रह गया. वीडियो को देखते ही उसके होश उड़ गए.
वीडियो में दिखी पत्नी अंजुम
हमारे सहयोगी आजतक की खबर के मुताबिक, सोशल मीडिया के इस वायरल वीडियो में शाकिर की पत्नी अंजुम और उसके चारों बच्चे दिख रहे थे. ये वीडियो आगरा के ताजमहल का था. वीडियो में अंजुम किसी शख्स के साथ थी. बताया जा रहा है कि अंजुम जिस व्यक्ति के साथ थी, वह शाकिर के घर के पास स्थित एक दुकान में काम करता था.
दरअसल 15 अप्रैल के दिन शाकिर निकाह कार्यक्रम में गया था. पत्नी अंजुम और चारों बच्चे घर पर ही थे. जब शाकिर वापस घर आया तो पत्नी और सभी बच्चे गायब थे. उसके बाद से ही शाकिर अपनी पत्नी को खोज रहा था. मगर उसका कुछ नहीं पता चल रहा था. इसी बीच अब जब शाकिर ने ये वीडियो देखी तो वह सकते में आ गया.
माना जा रहा है कि अंजुम और उस युवक के बीच प्रेम संबंध बन गए थे.दोनों के संबंध आगे बढ़े और दोनों साथ में फरार हो गए. इस दौरान अंजुम अपने बच्चों को भी अपने साथ ले गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. अलीगढ़ पुलिस ने आगरा पुलिस को मामले की जानकारी दी है. आगरा में दोनों की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
