Heritage temples UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यभर के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का बड़ा ऐलान किया है. खासतौर पर पूर्वांचल के मंदिरों और आश्रमों को नया रूप देकर उन्हें हेरिटेज टूरिज्म हब में तब्दील किया जाएगा. इसका उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को सशक्त करना है, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देना है.
ADVERTISEMENT
प्रदेश सरकार की इस नई योजना के तहत बलिया के प्रसिद्ध भृगु आश्रम, आजमगढ़ का भैरव बाबा स्थल, और मऊ का वीर बाबा ब्रह्म स्थान जैसी ऐतिहासिक और आस्थावान जगहों को विकसित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यूपी में 2 नई प्राइवेट यूनिवर्सिटी का रास्ता साफ, डिटेल में जानिए कहां बनेंगे ये नए विश्वविद्यालय
कहां-कहां होंगे विकास के काम?
पर्यटन विभाग ने जिन स्थलों को इस योजना में शामिल किया है, उनमें शामिल हैं:
बलिया:
- भृगु आश्रम स्थित चित्रगुप्त मंदिर का सौंदर्यीकरण
- हनुमान मंदिर परिसर (तेंदुआ पट्टी फर्सातर मौजा होलपुर) का विकास
- उदासीन मठ (बसंतपुर गांव) का उन्नयन
आजमगढ़:
- भैरव बाबा स्थल (महराजगंज)
- राम जानकी मंदिर (मिश्रपुर)
- दुर्वासा ऋषि आश्रम (फूलपुर पवई)
मऊ:
श्री वीर बाबा ब्रह्म स्थान (दुआरी गांव)
कन्नौज:
फूलमती देवी मंदिर (सदर)
गोरखपुर/बांसगांव क्षेत्र:
परमहंस बाबा से जुड़े स्थलों जैसे धननिपुर, सिंहपुर, बांसगांव का पर्यटन विकास
यूपी बना रहा है टूरिज्म हब
सरकार के मुताबिक, साल 2024 में यूपी में 65 करोड़ से अधिक पर्यटक आए. इन स्थलों के सौंदर्यीकरण से धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय रोजगार और अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी.
ADVERTISEMENT
