यूपी के हर जिले में 12 से 14 जुलाई के बीच लगेगा जॉब फेयर, नौकरी चाहिए तो जान लीजिए ये सारी डिटेल

यूपी सरकार 12 से 14 जुलाई 2024 के बीच सभी जिलों में जॉब फेयर आयोजित कर रही है. जानिए कैसी कंपनियां आएंगी और कैसे मिलेगा सीधा नौकरी का मौका.

UP skill mission

यूपी तक

• 10:13 AM • 06 Jul 2025

follow google news

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. उत्तर प्रदेश सरकार 12 से 14 जुलाई के बीच प्रदेश के सभी जिलों में जॉब फेयर (रोज़गार मेले) आयोजित करने जा रही है. यह आयोजन विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skill Day- 15 जुलाई) के मौके पर यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन (UPSDM) के तहत किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

स्थानीय उद्योग और कंपनियों को मिलेगा मंच

इस रोजगार मेले में स्थानीय कंपनियां और इंडस्ट्रीज भाग लेंगी. ये युवाओं को डायरेक्ट जॉब के मौके देंगी. युवाओं को उनके कौशल के आधार पर नौकरी दी जाएगी. जिलेवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. ये अधिकारी आयोजन की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे.

स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम भी होंगे आयोजित

रोजगार मेले के अलावा, 12 से 14 जुलाई के दौरान कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम (Skill Training Programmes) भी चलाए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में युवाओं को इंडस्ट्री डिमांड के हिसाब से ट्रेंड किया जाएगा.

सफलता की कहानियां और मोटिवेशनल सेशंस भी होंगे

यूपी के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी दी कि इन आयोजनों में विभिन्न सफल प्रतिभागियों की कहानियों को पेश किया जाएगा. साथ ही, मोटिवेशनल सेशंस, प्रशिक्षण केंद्रों की प्रदर्शनी, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी.

उत्पाद प्रदर्शनी और सम्मान समारोह

प्रशिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी (Exhibition) भी लगेगी. साथ ही, सफल प्रशिक्षुओं और प्रमुख उद्योग प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: UP Job Fair 2025: यूपी के इन जिलों में लग रहे रोजगार मेले, नौकरी पाने के लिए देखें तारीखें और स्थान

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

राज्य सरकार का यह प्रयास युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. अगर आप भी किसी क्षेत्र में प्रशिक्षण ले चुके हैं या नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो 12 से 14 जुलाई के बीच अपने जिले में लगने वाले जॉब फेयर में जरूर शामिल हों.

उत्तर प्रदेश जॉब फेयर FAQs- Uttar Pradesh Job fair FAQs

FAQ 1: यूपी में जॉब फेयर कब और कहां आयोजित होंगे?
उत्तर: उत्तर प्रदेश के हर जिले में 12 से 14 जुलाई 2024 के बीच रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे. यह आयोजन वर्ल्ड यूथ स्किल डे (15 जुलाई) से पहले युवाओं को नौकरी के अवसर देने के उद्देश्य से हो रहा है.

FAQ 2: यूपी जॉब फेयर 2025 में कौन-कौन सी कंपनियां भाग लेंगी?
उत्तर: हर जिले में स्थानीय उद्योगों और कंपनियों को शामिल किया जाएगा, जो युवाओं को ऑन-द-स्पॉट इंटरव्यू और डायरेक्ट हायरिंग के अवसर देंगी. कंपनियों की सूची जिलेवार रोजगार कार्यालय द्वारा जारी की जाएगी.

FAQ 3: जॉब फेयर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
उत्तर: उम्मीदवार जिले के रोजगार कार्यालय या sewayojan.up.nic.in पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. जिलों के सेंटर पर ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा हो सकती है.

FAQ 4: जॉब फेयर में किन युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी?
उत्तर: प्रशिक्षित युवा, स्किल डेवलपमेंट कोर्स पास कर चुके अभ्यर्थी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और डिग्री धारक युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही 10वीं-12वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं.

FAQ 5: क्या जॉब फेयर के साथ अन्य कार्यक्रम भी होंगे?
उत्तर: जी हां, जॉब फेयर के साथ-साथ कौशल विकास की सफलता कहानियों की प्रदर्शनी, ट्रेनिंग सेंटर्स की प्रदर्शनी, मोटिवेशनल सेशन्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह भी आयोजित किए जाएंगे.
 

    follow whatsapp