मां को कैंसर, बेटी इलाज कराने मेरठ आई तो दरिंदे महताब ने बना लिया उसका बाथरूम वाला अश्लील वीडियो

मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में एक युवती का बाथरूम में नहाते समय अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. आरोपी मेहताब को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उस्मान चौधरी

• 05:57 PM • 05 Jul 2025

follow google news

Meerut News: मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है. यहां कैंसर से पीड़ित मां का उपचार करने आई युवती का वॉर्ड नंबर 11 के बाथरूम में नहाते समय रोशनदान से अश्लील वीडियो बना लिया गया. आरोप है कि पत्नी का उपचार करने आए तिमादार ने वीडियो रिकॉर्ड कर युवती को ब्लैकमेल किया और शारीरिक संबंध बनाने का वह दबाव बनाने लगा. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल, जिला अमरोहा के धनोरा मंडी क्षेत्र की रहने वाली युवती अपनी मां के कैंसर के इलाज के लिए मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मे आई थी. बताया जा रहा है कि 11 जून को वह यहां मेडिकल कॉलेज आई थी. इमरजेंसी में उपचार करने के बाद वॉर्ड नंबर 11 में उसकी मां को भर्ती कर लिया गया. उक्त वॉर्ड में पहले से ही मुजफ्फरनगर के निवासी मेहताब की पत्नी साहिबा भर्ती थी. साहिबा का टीबी का इलाज चल रहा था. 

एक दिन युवती वॉर्ड के बाथरूम में नहाने चली गई. इसी बीच महताब ने अपने मोबाइल से उसका नहाते हुए वीडियो बना लिया. युवती को इसका पता नहीं चला. कुछ दिन बाद उपचार के बाद युवती की मां को छुट्टी मिल गई और वह अपने घर लौट गई. 28 जून को युवती के मोबाइल पर एक कॉल आया और कॉलर ने व्हॉट्सएप पर युवती को एक अश्लील वीडियो भेजी. महताब ने युवती को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. फिर एक जुलाई को युवती अपनी मां का चेकअप कराने मेडिकल कॉलेज आई तो आरोपी ने उसे फिर से वीडियो भेजा. धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानी तो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बदनाम कर देगा.

युवती ने यह बात अपने दोस्त को बताई. वह अमरोहा से मेरठ आ गया. इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को भी आरोपी के बारे में बता दिया. परेशान युवती ने आरोपी से एक नए नंबर से बात की और वीडियो मांगा. इस दौरान आरोपी से बातचीत की रिकॉर्डिंग भी युवती ने कर ली और फिर शुक्रवार को पीड़िता परिवार थाने पहुंची. पीड़िता ने मेडिकल थाने में तहरीर देकर आरोपी के पास से अपना वीडियो डिलीट कराने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास मोबाइल फोन और उसमें मौजूद वीडियो बरामद किए. पुलिस ने आरोपी मेहताब को जेल भेज दिया है. पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर महताब को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: UP Job Fair 2025: यूपी के इन जिलों में लग रहे रोजगार मेले, नौकरी पाने के लिए देखें तारीखें और स्थान

    follow whatsapp