लेटेस्ट न्यूज़

ये बातें जान अब दामाद राहुल को कैसे बर्दाश्त कर पाएगी उसे लेकर भागने वाली सास अनीता देवी?

अकरम खान

जिस कहानी की शुरुआत एक सास के अपनी ही बेटी के दूल्हे के साथ भागने से हुई थी, अब उसमें एक से बढ़कर एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि राहुल इससे पहले भी दो और महिलाओं को लेकर फरार हो चुका है.

ADVERTISEMENT

Aligarh news
Aligarh news
social share

जिस कहानी की शुरुआत एक सास के अपनी ही बेटी के दूल्हे के साथ भागने से हुई थी, अब उसमें एक से बढ़कर एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. सात अप्रैल को मद्राक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव से फरार हुआ राहुल अब न सिर्फ कानून से भाग रहा है बल्कि कथित तौर पर उसकी कुछ और पुरानी करतूतों के सामने आने का दावा किया जा रहा है. ये दावा दो और महिलाओं से जुड़ा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि राहुल इससे पहले भी दो और महिलाओं को लेकर फरार हो चुका है.

यह भी पढ़ें...