ये बातें जान अब दामाद राहुल को कैसे बर्दाश्त कर पाएगी उसे लेकर भागने वाली सास अनीता देवी?

अकरम खान

जिस कहानी की शुरुआत एक सास के अपनी ही बेटी के दूल्हे के साथ भागने से हुई थी, अब उसमें एक से बढ़कर एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि राहुल इससे पहले भी दो और महिलाओं को लेकर फरार हो चुका है.

ADVERTISEMENT

Aligarh news
Aligarh news
social share
google news

जिस कहानी की शुरुआत एक सास के अपनी ही बेटी के दूल्हे के साथ भागने से हुई थी, अब उसमें एक से बढ़कर एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. सात अप्रैल को मद्राक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव से फरार हुआ राहुल अब न सिर्फ कानून से भाग रहा है बल्कि कथित तौर पर उसकी कुछ और पुरानी करतूतों के सामने आने का दावा किया जा रहा है. ये दावा दो और महिलाओं से जुड़ा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि राहुल इससे पहले भी दो और महिलाओं को लेकर फरार हो चुका है. 

बेटी की शादी से पहले सास बनी प्रेमिका

आपको बता दें कि सोलह अप्रैल को राहुल की शादी होनी थी, लेकिन इससे नौ दिन पहले ही वह अपनी होने वाली सास अनीता देवी के साथ फरार हो गया. जाते-जाते घर में रखे 3.5 लाख रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये के जेवर भी अपने साथ ले गया. अब लड़की के पिता ने खुलासा किया है कि राहुल पहले भी दो महिलाओं को ऐसे ही चकमा देकर गायब हो चुका है.

‘दामाद’ की करतूतों से दंग है लड़की का परिवार

राहुल की होने वाली पत्नी यानी अनीता देवी की बेटी अब कह रही है कि उसे न अपनी मां से कोई फर्क पड़ता है, न ही राहुल से, “वो जिए या मरे, हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता, हमें तो बस अपने पैसे और जेवर चाहिए.” बेटी ने बताया कि राहुल और उसकी मां के बीच तीन-चार महीने से कॉल पर बातचीत चल रही थी, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी थी.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: शादी से 9 दिन पहले सास के प्यार में पागल हुए अलीगढ़ के राहुल की कहानी चौंकाऊ! उन्हें ही भगा ले गया

उधर राहुल के पिता ने लगाए वशीकरण और टोने-टोटके के आरोप

उधर राहुल के पिता ने तो इस पूरी घटना को एक नया मोड़ दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि अनीता देवी ने उनके बेटे पर टोना-टोटका किया था. उनका दावा है कि जब अनीता राहुल के घर आई थीं, तब उन्होंने बेटे की गर्दन और कमर में दो तावीज बांधे थे. तभी से राहुल का व्यवहार पूरी तरह बदल गया था.

राहुल के जीजा से भी पुलिस ने की पूछताछ

राहुल और अनीता का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस लगातार दोनों की तलाश में लगी है, लेकिन दोनों के फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं. इसी बीच, पुलिस ने राहुल के जीजा को उत्तराखंड से हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. राहुल की इस हरकत से उसके पिता इस कदर नाराज़ हैं कि उन्होंने उसे घर और संपत्ति से बेदखल करने का फैसला ले लिया है. उनका कहना है कि बेटे ने पूरे परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी है. वो चाहते हैं कि पुलिस उनके गहने और पैसा वापस दिलवाए. पुलिस लगातार इस चर्चित मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में भाभी की तारीफ करने पर पड़ोसी युवक को लेने के देने पड़ गए, उसके साथ जो हुआ उसे कभी नहीं भूल पाएगा

    follow whatsapp