अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में कैसा घर और दफ्तर बनवाया, आपने देखा क्या? यहां देखिए

अखिलेश यादव 3 जुलाई को आजमगढ़ में नए आवास और दफ्तर का उद्घाटन करेंगे. जानिए इस 68 बिस्वा में फैले पॉलिटिकल हब की पूरी डिटेल.

Akhilesh Yadav to inaugurate his new house and office in Azamgarh

राजीव कुमार

• 09:04 PM • 02 Jul 2025

follow google news

समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव अब आजमगढ़ को अपने नए राजनीतिक केंद्र के तौर पर विकसित करने जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 3 जुलाई को आजमगढ़ में अपने नए आवास और कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे. ये परिसर न केवल उनका दूसरा स्थायी ठिकाना बनेगा, बल्कि 2027 विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी की रणनीति का भी प्रमुख केंद्र होगा.

यह भी पढ़ें...

इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को एक दिवसीय आजमगढ़ दौरे पर हैं. अखिलेश यादव गुरुवार सुबह 9:30 बजे लखनऊ से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे. अखिलेश दोपहर 12:30 बजे आजमगढ़ पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल और फिर बाद में नवनिर्मित पार्टी कार्यलय में 2 बजे  प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. दोपहर 2:45 बजे अखिलेश यादव दुर्गा इंटर कॉलेज, आजमगढ़ पहुंचेंगे.

68 बिस्वा में फैला है अखिलेश यादव का नया पॉलिटिकल हब

आजमगढ़-फैजाबाद हाईवे पर स्थित अनवरगंज में बने इस नवनिर्मित परिसर का निर्माण करीब 68 बिस्वा (यानी 82,960 वर्ग फीट) भूमि पर किया गया है. यहां एक आवासीय भवन के साथ ही एक ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जा रहा है, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति और संगठन कौशल की ट्रेनिंग दी जाएगी.

पूर्वांचल फतह की तैयारी

फिलहाल आजमगढ़ जिले की 10 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है. ऐसे में इस नए ठिकाने को पार्टी की पूर्वांचल में पकड़ मजबूत करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. अखिलेश यादव खुद 2019 से 2024 तक आजमगढ़ से सांसद रहे हैं. इससे पहले उनके पिता मुलायम सिंह यादव और अब उनके चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

नेताओं ने बताया राजनीतिक माइलस्टोन

एसपी के राष्ट्रीय महासचिव और एमएलसी बल्लू यादव (बलराम यादव) ने कहा कि अखिलेश यादव गुरुवार को अपने नए आवास और कार्यालय का गृह प्रवेश करेंगे. यह जगह प्रशिक्षण और राजनीतिक दिशा का केंद्र बनेगी. यूपी की जनता भाजपा की नीतियों से तंग आ चुकी है और अब बदलाव चाहती है. आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि तैयारियां ऐतिहासिक स्वागत की ओर इशारा कर रही हैं. वहीं पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने दावा किया कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सत्ता में वापसी तय है. 

एमएलसी गुड्डू जमाली (शाह आलम) ने कहा कि पार्टी पूर्वांचल और आजमगढ़ में बेहद मजबूत है. जिलाध्यक्ष हवलदार यादव और मीडिया प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि यह नया दफ्तर पूरे क्षेत्र की राजनीतिक योजना का संचालन केंद्र होगा.कार्यक्रम से पहले पार्टी के बैनर और झंडों से परिसर को सजाया जा रहा है. जिलाध्यक्ष से लेकर विधायक और एमपी स्तर तक के नेता व्यवस्थाओं की निगरानी में लगे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है.
 

    follow whatsapp