Sambhal MP Ziaur Rahman Barq News: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के अवैध निर्माण को लेकर एक बाद खबर सामने आई है. बता दें कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने खुद इस अवैध निर्माण को हटवाने का काम शुरू करवा दिया है. मालूम हो कि एसडीएम कोर्ट के आदेश के बाद सांसद के आवास पर बिना नक्शा पास कराए बनाए गए हिस्से को तोड़ा जा रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान के निर्माण में गड़बड़ियां पाई गई थीं. आरोप था कि उन्होंने बिना नक्शा पास कराए ही मकान का निर्माण कराया. कोर्ट में 250 दिनों तक चली सुनवाई के बाद SDM विकास चंद्र ने 12 अगस्त को अवैध निर्माण को हटाने का आदेश दिया था. कोर्ट ने अपने आदेश में 1 मीटर की गहराई और 14 मीटर की लंबाई वाले 'सेट बैक' हिस्से को हटाने के लिए कहा था. इसके साथ ही सांसद पर 1 लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. इस जुर्माने को सांसद ने आदेश के बाद जमा कर दिया था.
गौरतलब है कि अवैध निर्माण को हटाने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया था. समय सीमा खत्म होने से पहले ही सांसद बर्क ने अवैध निर्माण को तुड़वाना शुरू करा दिया है. फिलहाल, चार मजदूर उनके आवास पर अवैध हिस्से को तोड़ने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: संभल में मुस्लिम आबादी के बीच कचरे की हुई सफाई तो उसके नीचे से निकला ये प्राचीन कुआं, 6 फीट पर क्या मिला?
ADVERTISEMENT
