SDM कोर्ट के आदेश के बाद संभल के सपा सांसद बर्क ने खुद तुड़वाना शुरू किया मकान का अवैध हिस्सा

Sambhal MP Ziaur Rahman Barq News: संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने खुद अपने घर का अवैध हिस्सा तुड़वाना शुरू किया. जानिए क्यों एसडीएम कोर्ट ने दिया था 1.35 लाख रुपये का जुर्माना और 30 दिन में निर्माण हटाने का आदेश.

Sambhal News

अभिनव माथुर

09 Sep 2025 (अपडेटेड: 09 Sep 2025, 05:45 PM)

follow google news

Sambhal MP Ziaur Rahman Barq News: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के अवैध निर्माण को लेकर एक बाद खबर सामने आई है. बता दें कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने खुद इस अवैध निर्माण को हटवाने का काम शुरू करवा दिया है. मालूम हो कि एसडीएम कोर्ट के आदेश के बाद सांसद के आवास पर बिना नक्शा पास कराए बनाए गए हिस्से को तोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान के निर्माण में गड़बड़ियां पाई गई थीं. आरोप था कि उन्होंने बिना नक्शा पास कराए ही मकान का निर्माण कराया. कोर्ट में 250 दिनों तक चली सुनवाई के बाद SDM विकास चंद्र ने 12 अगस्त को अवैध निर्माण को हटाने का आदेश दिया था. कोर्ट ने अपने आदेश में 1 मीटर की गहराई और 14 मीटर की लंबाई वाले 'सेट बैक' हिस्से को हटाने के लिए कहा था. इसके साथ ही सांसद पर 1 लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. इस जुर्माने को सांसद ने आदेश के बाद जमा कर दिया था.

गौरतलब है कि अवैध निर्माण को हटाने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया था. समय सीमा खत्म होने से पहले ही सांसद बर्क ने अवैध निर्माण को तुड़वाना शुरू करा दिया है. फिलहाल, चार मजदूर उनके आवास पर अवैध हिस्से को तोड़ने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: संभल में मुस्लिम आबादी के बीच कचरे की हुई सफाई तो उसके नीचे से निकला ये प्राचीन कुआं, 6 फीट पर क्या मिला?

    follow whatsapp