दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी से ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां, जिन-जिन डॉक्टर्स को उठाया गया, उनके बारे में जान चौंक जाएंगे

UP News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के कई लोगों को यूपी से गिरफ्तार किया गया है. जानिए इन सभी के बारे में.

UP News

समर्थ श्रीवास्तव

14 Nov 2025 (अपडेटेड: 14 Nov 2025, 10:27 AM)

follow google news

UP News: दिल्ली में हुआ ब्लास्ट और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के खुलासे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. जिस तरह से आतंक के आरोप में डॉक्टर्स गिरफ्तार किए जा रहे हैं, उससे सभी हैरान हैं. खासकर पश्चिम यूपी से आतंकी कनेक्शन को लेकर कई लोगों को उठाया गया है, जिनमें से कई डॉक्टर्स हैं.

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश से जिन-जिन डॉक्टर्स और युवकों को आतंकी कनेक्शन के आरोप में उठाया गया है, अब हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं.

यूपी से कौन-कौन उठाया गया?

बता दें कि डॉ आदिल अहमद को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसियों का दावा है कि डॉ आदिल ने कश्मीर में विवादित पोस्टर लगाए थे. कश्मीर पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद से डॉ आदिल को गिरफ्तार किया है. डॉ आदिल सहारनपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में मोटे पैकेज पर नौकरी करता था.

लखनऊ की डॉ शाहीन बताई जा रही जैश की महिला विंग हेड

इस पूरे केस में सबसे सनसनीखेज गिरफ्तारी डॉ शाहीन शाहिदा की हुई है. इसे फरीदाबाद से पकड़ा गया है. दावा है कि ये जैश की इंडिया महिला विंग की हेड थी. ये कानपुर के मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर भी रह चुकी थी. इसे आतंकी फरीदाबाद मॉड्यूल का अहम किरदार माना जा रहा है. बता दें कि डॉ शाहीन का भाई डॉ परवेज भी जांच एजेंसियों के निशाने पर है.

कानपुर से डॉक्टर आरिफ मीर गिरफ्तार

इस पूरे मामले में अगली गिरफ्तारी कानपुर से डॉ मोहम्मद आरिफ मीर के तौर पर हुई है. डॉ मोहम्मद आरिफ मीर एमडी कार्डियोलॉजी का फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था. बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट करने वाले उमर का क्लासमेट रहा और इसके संबंध डॉ शाहीन से भी थे.

हापुड़ से भी गिरफ्तारी

इसी के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने हापुड़ से डॉ फारूक को अरेस्ट किया है. डॉ फारूक जीएस मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम कर रहा था. दिल्ली ब्लास्ट में इसकी भूमिका होने की संभावना की वजह से दिल्ली पुलिस ने इसे हापुड़ से अरेस्ट किया है.

सुलेमान शेख और मोहम्मद सुहैल के बारे में भी जानिए

बता दें कि आतंकी कनेक्शन में यूपी से दूसरी गिरफ्तारी गुजरात के बनासकांठा से हुई थी. गुजरात एटीएस ने तीन आतंकी पकड़े थे. इनमें से 2 यूपी के थे. इनकी पहचान आजाद सुलेमान शेख और मोहम्मद सुहैल के तौर पर हुई थी. ये दोनों डॉ अहमद मोहियुद्दीन सैयद के लिए काम करते थे.

    follow whatsapp