UP News: लखनऊ के रहने वाले दिनेश दीक्षित ने अपनी पढ़ी लिखी और काबिल बेटी प्रिया दीक्षित की शादी 10 दिसंबर 2024 के दिन ठाकुरगंज के रहने वाले शुभम टंडन के साथ की थी. शुभम बाराबंकी में सरकारी शिक्षक था. मां-पिता और भाइयों ने प्रिया का हाथ शुभम के हाथ में थमाया. मगर प्रिया के परिजनों को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उन्होंने अपनी बेटी का हाथ एक ऐसे शख्स के हाथ में थमाया है, जो दहेज का भूखा है. पिता नहीं जानते थे कि उनकी बेटी उस परिवार में बहू बनकर जा रही है, जो परिवार दहेज के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में रह रहा शुभम और उसका परिवार दहेज के लिए इतना लालची होगा, इसका अंदाजा शायद उसके आस-पड़ोस वालों को भी नहीं रहा होगा. अब प्रिया का आखिरी लेटर चीख-चीख कर इन लोगों की असलियत बता रहा है.
ADVERTISEMENT
शादी के बाद प्रिया दीक्षित के साथ जो-जो हुआ, उसे जान आप हैरान रह जाएंगे. आपको यकीन नहीं होगा कि लखनऊ में रह रहे पढ़े-लिखे परिवार की सोच भी ऐसी हो सकती है? दरअसल अब प्रिया इस दुनिया में नहीं रही. मगर उसने इस दुनिया को अलविदा कहते-कहते अपने ससुराल वालों की असलियत पूरी दुनिया को बता दी है. 2 पन्नों के नोट में प्रिया ने ससुराल के हर सदस्य का असली चेहरा उतार दिया है.
प्रिया दीक्षित के साथ ससुराल में क्या-क्या हुआ? इन 5 पॉइंट्स में समझिए
1- प्रिया दीक्षित का सपना सरकारी नौकरी करने का था. वह तैयारी भी कर रही थी. उसका चयन बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में हो गया था और आगामी 10 जून को उसकी ज्वाइनिंग थी.
2- ससुराल जाने के बाद से ही प्रिया के बुरे दिन शुरू हो गए. कुछ दिनों के अंदर उसकी सास-ससुर और ननद कम दहेज को लेकर उसे सुनाने लगे. पिता ने बेटी की शादी में खूब पैसा खर्च किया था. मगर शुभम और उसके परिवार को ज्यादा दहेज चाहिए थे.
3- प्रिया के ससुरालजन उससे कहने लगे कि वह दहेज में 6 लाख रुपये और एक एसयूवी कार लेकर आए. प्रिया की ससुर गिरधर टंडन, सास गीता टंडन, ननद- सोनी, नेहा और प्रियंका ने प्रिया को परेशान करना शुरू कर दिया. उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जाने लगी.
4- फिर ससुराल में उसके साथ मारपीट भी शुरू हो गई. प्रिया समझ ही नहीं पाई कि उसकी जिंदगी में ये सब क्या हो रहा है? देखते ही देखते जिस ससुराल में वह अपनी नई जिंदगी शुरू करने आई थी, वह ससुराल उसके लिए नर्क बनता चला गया.
5- फिर प्रिया के साथ ससुराल में वो हुआ, जो उसने सपने में भी नहीं सोचा था. जिस पति पर भरोसा करके और सास-ससुर का आशीर्वाद लेकर प्रिया ससुराल में आई थी, वहीं उसकी जान के दुश्मन बन गए. प्रिया ने अपने आखिरी नोट में लिखा है कि 1 फरवरी के दिन उसके ससुर-सास और पति ने तकिए से उसका मुंह दबाने की कोशिश की और उसकी हत्या करने का प्रयास किया. पहले प्रिया के साथ पति शुभम मारपीट करता था. फिर उसके सास-ससुर भी उसके साथ मारपीट करने लगे और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे.
ससुराल वालों ने सारी हद पार कर दी
1 फरवरी के दिन जब सास-ससुर और पति अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए तो 3 फरवरी के दिन ससुराल वालों ने प्रिया को घर से बाहर निकाल दिया. इस दौरान प्रिया करीब 6 घंटे तक ससुराल के बार रोती रही, बिलखती रही और चीखती रही. मगर गेट नहीं खुला. फिर उसने पुलिस को फोन किया और पुलिस के आने के बाद ससुराल वालों ने उसे घर के अंदर आने दिया. मगर इसके बाद उसे मायके भेज दिया गया. मगर यहां से प्रिया की भी सहनशीलता जवाब दे गई और उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.
पति शुभम ने दी प्रिया को धमकी
प्रिया के भाई पीयूष का कहना है कि 17 मई के दिन महिला थाने में दोनों पक्षों को बुलाया गया. शुभम अपने वकीलों के साथ आया. जैसे ही पुलिस हटी, शुभम ने प्रिया को धमकाया कि अगर वह जेल गया तो उसके और उसके परिजनों के लिए अच्छा नहीं होगा. शुभम ने प्रिया को डराते हुए कहा कि वह जेल से बाहर आकर उसके पिता और भाइयों को मार डालेगा. इस धमकी से प्रिया पूरी तरह से टूट गई और डर गई. माना जा रहा है कि इसी के बाद प्रिया ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. वह हिम्मत हार गई और उसे अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता होने लगी.
अपने आखिरी नोट में प्रिया टंडन परिवार का असली चेहरा दुनिया को बता गई
प्रिया दीक्षित ने अपने सोसाइट नोट में अपने ससुराल वालों का असली चेहरा दुनिया को बताया है. उसने अपना सारा दर्द नोट में बयां कर दिया है. ससुराल में उसके साथ क्या-क्या हुआ,सब 2 पन्नों में दर्ज हैं. अब ये 2 पन्ने प्रिया के ससुराल वालों के लिए भारी पड़ने वाले हैं.
प्रिया दुनिया छोड़ते समय अपनी प्रताड़ना का सबूत खुद दुनिया को देकर गई है. अब पुलिस ने प्रिया के सुसाइट नोट को आधार मानते हुए प्रिया के पति शुभम, ससुर- गिरघर, सास- गीता, ननद- नेहा कपूर, प्रियंका खत्री और श्वेता सोनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने ननदों के पति, चेतन कपूर, प्रत्यूष सोनी और हिमांशु खत्री के खिलाफ भी केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: मेरठ में बच्चे के साथ जा रही बुर्कानशीं महिला को Kiss करने वाला तो ये निकला, पुलिस ने उसके साथ क्या किया?
ADVERTISEMENT
