UP News: उत्तर प्रदेश के संभल से बड़ी खबर सामने आ रही है. संभल हिंसा को लेकर पुलिस ने जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने सफर अली को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया है कि जफर अली संभल हिंसा का मास्टरमांइड था. दरअसल संभल हिंसा की जांच पुलिस कर रही थी. इस दौरान पुलिस को जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को लेकर सबूत मिले हैं.
ADVERTISEMENT
जफर अली पर सख्त कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक, जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर सबसे पहले प्रशासन द्वारा जफर अली को ही जानकारी दी जाती थी. 19 नवंबर के दिन जब जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था, तब भी जफर अली को प्रशासन ने जानकारी दी थी. इसके बाद ही वहां भीड़ जुटनी शुरू हुई और सर्वे कुछ ही देर के लिए हो पाया.
24 नवंबर को सर्वे होगा, इसकी जानकारी भी सबसे पहले जफर अली को प्रशासन द्वारा दी गई थी. उस दौरान भी वहां भारी भीड़ जमा हुई और फिर वहां पथराव हुआ. इसके बाद भीड़ ने हिंसा का रूप ले लिया. बता दें कि संभल हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई थी. हिंसा के दौरान पुलिस पर भी फायरिंग की गई थी और जमकर पथराव किया गया था.
आपको बता दें कि जिस FIR में संभल समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क आरोपी हैं, उसी केस में जफर अली को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस जमा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को गिरफ्तार करके संभल कोतवाली लेकर गई है.
लोगों ने की नारेबाजी
बताया जा रहा है कि जैसे ही संभल पुलिस जफर अली को गिरफ्तार करके संभल कोतवाली लेकर गई, वहां कुछ लोग जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे. फिलहाल संभल पुलिस जफर अली की गिरफ्तारी को लेकर अलर्ट हो गई है. संभल में पुलिस ने फ्लैग मार्च शुरू कर दिए हैं.
ADVERTISEMENT
