UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन कस्बे की रहने वाली पुष्पा तिवारी की शादी साल 2016 में जालौन के डकोर गांव के रहने वाले ऋषि तिवारी से हुई. शादी के बाद पुष्पा के 2 बच्चे हुए. शादी के बाद BSc की पढ़ाई कर रही पुष्पा ने पढ़ाई छोड़ दी. बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए गांव का ही अभिषेक महिला के घर आने लगा. पहले तो पुष्पा और अभिषेक के बीच काफी कम बात होती थी. मगर धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई. पुष्पा और अभिषेक करीब आने लगे और दोनों के बीच संबंध बन गए. खेती-किसानी में व्यस्थ रहने वाले ऋषि तिवारी को भनक तक नहीं लगी कि उसके घर में क्या हो रहा है.
ADVERTISEMENT
यूपी के जालौन से शुरू हुई इस कहानी का दर्दनाक अंत उत्तराखंड के नैनीताल में जाकर हुआ. नीचे खबर में जानिए कि आखिर आगे इस कहानी में क्या-क्या हुआ?
नैनीताल के भीमताल झील में मिली पुष्पा की लाश
पुष्पा और अभिषेक रिलेशन में आ चुके थे. इसी बीच अभिषेक दिल्ली चला गया और उसे होटल में नौकरी मिल गई. वह जब भी गांव आता, पुष्पा से उसके घर आकर मिलता. उसके पति को कुछ पता नहीं था, ऐसे में कभी उसने शक जाहिर नहीं किया.
ये भी पढ़ें: मुंबई की नीतू वोहरा नहीं हो रही थी प्रेग्नेंट फिर जिंदगी में आया छांगुर बाबा, इस युवती की पूरी कहानी जान चौंक जाएंगे
धीरे-धीरे पुष्पा अभिषेक के पीछे पड़ने लगी. दरअसल वह उसके साथ ही रहना चाहती थी. वह चाहती थी कि अभिषेक उसकी और उसके दोनों बच्चों की जिम्मेदारी लें. मगर वह इसके लिए तैयार नहीं था. फिर धीरे-धीरे ये रिश्ता अभिषेक को परेशान करने लगा. पुष्पा उसपर दबाव बनाने लगी. इसके बाद अभिषेक ने एक ऐसी साजिश रची, जिसने उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस को भी चौंका दिया.
नैनीताल के होटल रूम में पुष्पा को खूब शराब पिलाई
27 मई के दिन अभिषेक ने पुष्पा को दिल्ली बुलाया. उसने पुष्पा को वापस भेजना चाहा. मगर वह नहीं मानी. इसके बाद वह उसे नैनीताल ले गया. वहां दोनों ने एक होटल रूम लिया. अभिषेक ने होटल रूम में पुष्पा को खूब शराब पिलाई. जब उसे खूब नशा हो गया तब वह बाहर घुमाने के नाम पर उसे भीमताल झील के पास ले गया. यहां उसने मौका देख पुष्पा को नीचे धक्का दे दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वह वापस दिल्ली आ गया.
नैनीताल पुलिस हो गई थी एक्टिव
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब नैनीताल पुलिस को भीमताल झील में अज्ञात महिला का शव मिला. नैनीताल पुलिस एक्टिव हो गई. शव की पहचान जालौन निवासी पुष्पा तिवारी के तौर पर हुई. मामले की सूचना जालौन पुलिस को दी गई. जांच के बाद पुलिस ने अभिषेक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ के बाद ये पूरी कहानी सामने आ गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: उन्नाव की शीबा ने इमरान के साथ किया था दूसरा निकाह, तभी सऊदी से लौट आया फरहान फिर यहां गजब कांड हुआ
ADVERTISEMENT
