यूपी पुलिस भर्ती में सुल्तानपुर के अब्दुल्ला अली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अब्दुल्ला अली के पिता धोबी हैं और कपड़े धोकर किसी तरह परिवार चलाते हैं. मगर अब सुल्तानपुर का ये परिवार पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. अब्दुल्ला अली को यूपी पुलिस भर्ती में जो नंबर मिले हैं, वह भी चर्चाओं में आ गए हैं और उनकी मार्कशीट भी वायरल हो रही हैं.
ADVERTISEMENT
दरअसल अब्दुल्ला अली को 300 में से 276 नंबर मिले हैं. ये नंबर पाकर उन्हें पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरा स्थान मिला है. यूपी पुलिस भर्ती में इतनी बड़ी सफलता मिलने के बाद अब्दुल्ला अली ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि UP TAK ने अब्दुल्ला अली से बात की. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी का जिक्र किया और बड़ी बात बोली.
सीएम योगी को लेकर ये बोले अब्दुल्ल अली
अब्दुल्ल अली ने बताया, जब मैं सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी करता था, तब लोग कहते थे कि योगी सरकार में मुसलमानों को नौकरी नहीं मिलती. उनकी भर्ती नहीं की जाती. भर्तियां नहीं आती और अगर आती भी हैं तो मुसलमानों की नहीं होती.
अब्दुल्ल अली ने आगे बताया, कुछ लोगों ने काफी नेगेटिविटी फैलाने की कोशिश की. मगर मैंने हिम्मत नहीं हारी और मैं तैयारी में जुटा रहा. अब्दुल्ला अली ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में ही मुझे नौकरी मिली. उन्होंने बताया कि योगी सरकार में सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनके भाई को भी शिक्षक भर्ती में नौकरी मिली है. अब्दुल्ला अली ने इस दौरान साफ कहा कि जो भी काबिल होगा, उसे ही सरकारी नौकरी में मौका मिलेगा और जॉब मिलेगी.
ये है लक्ष्य
अब्दुल्ला अली ने इस दौरान अपने लक्ष्य को लेकर भी बात की. दरअसल यूपी पुलिस में नौकरी मिलने के बाद भी अब्दुल्ला नेअपने कदम रोके नहीं हैं. उनकी बातों से साफ है कि वह नौकरी मिलने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे. अब्दुल्ला अली ने कहा कि उनका आखिरी लक्ष्य एसडीएम बनना है, जिसके लिए उन्हें पीसीएस निकालना है.
ADVERTISEMENT
