बागपत की आरती और विकास ने की लव थी मैरिज, अब युवती के भाई आकाश ने पत्नी-साली संग मिलकर…, आगे की कहानी हिला डालेगी

UP News: आरती की ये दूसरी शादी थी. मगर इस शादी से आरती का भाई आकाश खुश नहीं था. इसका बाद आकाश ने जो कांड किया, उसने पुलिस को भी चौंका दिया.

UP News (मृतक विकास और उसकी पत्नी)

मनुदेव उपाध्याय

08 Jul 2025 (अपडेटेड: 08 Jul 2025, 04:38 PM)

follow google news

UP News: क्या कोई भाई अपनी ही बहन के सामने अपने जीजा की हत्या कर उसका सुहाग उजाड़ सकता है? क्या कोई भाई अपनी ही बहन को अपने ही हाथों से विधवा कर सकता है? अगर आपका जबाव नहीं है तो बागपत के रहने वाले आकाश की करतूत आपको जाननी चाहिए. आकाश ने अपने ही हाथों अपनी सगी बहन की जिंदगी बर्बाद कर दी और उसे विधवा बना दिया. 

यह भी पढ़ें...

बहन की सिर्फ ये गलती थी कि उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. परिवार के अधिकतर लोग इस शादी को मान चुके थे. मगर आकाश इस शादी को मानने के लिए तैयार नहीं था. ऐसे में उसने पहले अपनी ही बहन को मारने की योजना बनाई. मगर जब बीच में उसका जीजा आ गया तो आकाश ने अपनी पत्नी और साली के साथ मिलकर उसे ही मार डाला.

ये भी पढ़ें: आजमगढ़ की अनुराधा यादव नहीं बन पा रही थी मां, 1 लाख में बच्चा पैदा करवाने का दावा करने वाले चंदू के पास पहुंची, आगे कांड हुआ

आरती ने की थी विकास से शादी

दरअसल मामला आरती नाम की महिला से जुड़ा है. आरती ने विकास नामक युवक से मंदिर में विवाह किया था. विकास बागपत के अहेड़ा गांव का रहने वाला था. यह शादी आरती की दूसरी शादी थी. परिवार के अधिकतर सदस्य इसे स्वीकार चुके थे.

मगर आरती का भाई आकाश इस शादी की वजह से अपनी बहन से काफी नाराज था. बीती रात जब आरती घर पर थी, तभी उसकी भाभी निधि और उसके भाई की साली वहां आ गए. आरती के मुताबिक, आकाश की साली ने कहा, आज इसे खत्म कर देते हैं. 

आरती के मुताबिक, इस पर वह घबरा गई और शोर मचाने लगी. तभी उसकी मां बीच में आ गईं और उन्होंने बीच बचाव की कोशिश की. इस दौरान वहां आकाश भी आ गया. आरोप है कि आकाश ने अपनी मां के साथ भी मारपीट की. 

अपनी पत्नी को बचाने आ गया विकास

इसी दौरान वहां आरती का पति विकास भी आ गया. वह अपनी पत्नी को बचाने लगा. तभी आकाश की पत्नी और उसकी साली ने विकास को जमीन पर गिरा दिया. आरोप है कि इसके बाद आकाश ने अपने ही जीजा के सिर पर ईंट से लगातार वार किए. उसपर इतनी निर्ममता से हमले किए कि फर्श पर खून ही खून हो गया. परिजन फौरन विकास को अस्पताल लेकर गए. मगर उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: इटावा में 80 साल के प्रधान शंभु वाल्मिकी पर चढ़ बैठा दबंग मनोज यादव, सिर्फ इतनी सी बात पर बुजुर्ग की छीन ली जिंदगी

मर्डर के बाद बोला आकाश- इसे कहते हैं असली मर्डर

विकास की पत्नी आरती का कहना है कि उसके पति को मारने के बाद उसके भाई आकाश ने उससे कहा कि अब देखा तूने. इसे कहते हैं असली मर्डर. फिलहाल पुलिस ने गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का भी गठन हो गया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एएसपी बागपत नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, साले ने अपने ही जीजा की हत्या की है. आरोप आरोपी की पत्नी और उसकी साली पर भी है. जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें:  जौनपुर में मुहर्रम के दौरान भीड़ ने भाजपा नेता को मंच से नीचे खींचा! खूब हुआ विवाद, ये थी वजह

    follow whatsapp