जौनपुर में 75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से की शादी, सुहागरात के बाद ही अचानक कैसे हो गई मौत?

यूपी के जौनपुर में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. एक साल पहले पत्नी की मौत हो जाने के बाद 75 वर्षीय व्यक्ति ने 35 साल की महिला से दूसरी शादी की. सुहागरात के अगले दिन ही बुजुर्ग की संदिग्ध मौत से गांव में सनसनी फैल गई है. पूरी कहानी जानिए.

aunpur elderly man death after second marriage

आदित्य भारद्वाज

• 07:57 AM • 01 Oct 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई चौंक रहा है. यहां एक 75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से दूसरी शादी की. फिर सुहागरात के बाद ही अचानक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग के परिजनों ने उनकी संदिग्ध मौत पर सवाल उठाए हैं. इस पूरे मामले को लेकर बुजुर्ग के गांव समेत आसपास के इलाकों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. वहीं उनकी नई पत्नी ने बताया है कि सुबह अचानक तबीयत खराब होने के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई. आइए आपको विस्तार से इस पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि यह दुखद मामला जौनपुर के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव का है. यहां के 75 वर्षीय संगरू राम की पत्नी की एक साल पहले मौत हो चुकी थी. संगरू राम के कोई संतान नहीं थी और वे अकेले ही खेती करके अपना गुजर बसर कर रहे थे. बुजुर्ग के भाई और भतीजे दिल्ली में रहकर कारोबार करते हैं.

गांव वालों ने बताया कि संगरू राम पिछले कुछ दिनों से दूसरी शादी करने की बात कर रहे थे. सोमवार को उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज करने के बाद मंदिर में शादी रचाई. मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा है.

सुहागरात के बाद कैसे हुई मौत, पत्नी ने क्या बताया?

बुजुर्ग की मौत को लेकर उनकी पत्नी मनभावती ने अलग दावा किया है. मनभावती ने बताया कि संगरू ने मुझसे कहा था कि तुम बस मेरा घर संभाल लेना. बच्चों की जिम्मेदारी मैं उठाऊंगा. शादी के बाद हम रात में देर तक बातें करते रहे. सुबह उनकी तबियत अचानक खराब हो गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

भतीजों ने चाचा की मौत पर उठाए सवाल

इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. संगरू राम के भतीजों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया है. उनका कहना है कि जब तक वे दिल्ली से नहीं आ जाते, अंतिम संस्कार नहीं होगा. अब सवाल ये है कि क्या इस मामले की पुलिस से शिकायत कराई जाएगी और बुजुर्ग की बॉडी का पोस्टमार्टम होगा या नहीं. फिलहाल गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

    follow whatsapp