रामपुर में कीचड़ भरी सड़क पर चलने को मजबूर हुए मंत्री जी, बोले- ‘अफसर सुनते ही नहीं हैं’
यूपी सरकार में मंत्री हैं, सरदार बलदेव सिंह. 2017 में रामपुर के औलख से चुनकर विधानसभा पहुंचे थे. अब जब चुनाव सिर पर है, तो…
ADVERTISEMENT
यूपी सरकार में मंत्री हैं, सरदार बलदेव सिंह. 2017 में रामपुर के औलख से चुनकर विधानसभा पहुंचे थे. अब जब चुनाव सिर पर है, तो विधानसभा दौरे पर पहुंचे. बस इसी बात का लोग इंतजार कर रहे थे. मंत्री पहुंचे, तो लोगों ने घेर लिया. कहा बस एक बार देख लीजिए. ये है सड़क. अब मंत्री जी करें, तो क्या करें. अंत में उन्हें कीचढ़ से भरी सड़क पर उतरना ही पड़ा. देखें पूरा वीडियो.