उत्तर प्रदेश (UP) की 11 राज्यसभा सीटों पर आगामी 10 जून को चुनाव होने वाला है. इस चुनाव के लिए रविवार को बीजेपी की तरफ से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई. पार्टी ने फिलहाल 6 सीटों पर कैंडिडेट के नामों की घोषणा की है.
बता दें कि राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के कुल 31 सदस्यों में से 11 सदस्यों का कार्यकाल 4 जुलाई को पूरा हो रहा है. इनमें बीजेपी (BJP) के जफर इस्लाम, शिव प्रताप शुक्ला, संजय सेठ, सुरेंद्र नागर और जयप्रकाश निषाद शामिल हैं. इसके अलावा सपा के सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह और विशंभर प्रसाद निषाद का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है.
(पूरी खबर जानने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखा जा सकता है)