इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल न्यूज चैनल UP Tak का अयोध्या में ‘यूपी तक उत्सव’ जारी है. 17 और 18 मार्च, यानी दो दिवसीय इस उत्सव में यूपी के सियासी दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं. इसी क्रम में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के फायर ब्रांड नेता ओमप्रकाश राजभर ने यूपी तक से रुबरू हैं.
2024 में किसके साथ जाएंगे राजभर?
‘यूपी तक उत्सव’ के मंच पर अखिलेश यादव के साथ 2024 चुनाव में जाने के लेकर भी अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी. उन्होंने यूपी तक के मंच पर साफ कर दिया कि वो अखिलेश यादव के साथछ नहीं हैं. साथ उन्होंने छोड़ा है. वहीं निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने साफ कर दिया है कि इस चुनाव में वो अकेले लड़ेंगे.
स्वामी प्रसाद मौर्य पर किया बड़ा हमला
स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी राजभर ने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धी. उन्होंने कहा कि जब वो अलग-अलग पार्टी में थे जो नूरा कुश्ती करते थे और जब साथ में आ गए हैं तो झूठ का विवाद खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने स्वाम प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वो भाजपा के साथ थे राम का गुणगान करते थे और जब सपा के साथ हैं तो राम मनोहर लोहिया का गुणगान करते हैं. राजभर ने आगे तंज करते हुए कहा, इसलिए मैं कहता हूं राजनेता दो मुंह वाले सांप के तरह होते हैं.’
ओपी राजभर ने सभी की तारीफ करते हुए कहा कि आजादी के बाद देश का विकास कांग्रेस ने किया, वहीं का बसपा ने लखनऊ को बनाने का काम किया तो अखिलेश यादव ने भी यूपी के विकास का काम किया. वहीं सीएम योगी ने अपराधियों को जेल में पहुंचाने का काम किया.
ऐसे ही तमाम मुद्दों पर ओमप्रकाश राजभर के साथ चल रही इस बातचीत को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए वीडियो में लाइव देखा जा सकता है.