कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते वक्त तिरंगे के ऊपर दिखा BJP का झंडा, विपक्ष ने बोला हमला

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के श्रद्धांजलि समारोह की कुछ तस्वीरों से सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है. इन तस्वीरों में…

social share
google news

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के श्रद्धांजलि समारोह की कुछ तस्वीरों से सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है. इन तस्वीरों में कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर तिरंगे से ढका दिखाई दे रहा है और तिरंगे के एक हिस्से के ऊपर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का झंडा दिख रहा है. बीजेपी उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल से भी ऐसी तस्वीरें ट्वीट की गई हैं.

इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ऐसी ही एक तस्वीर वाली मीडिया रिपोर्ट को ट्वीट कर कहा है कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसे राष्ट्रगान गाते वक्त (ध्यान से खड़े होने के बजाय) अपने दिल पर हाथ रखने के लिए चार साल तक अदालती मुकदमा लड़ना पड़ा, ”मुझे लगता है कि देश को यह बताया जाना चाहिए कि सत्तारूढ़ दल इस अपमान बारे में कैसा महसूस करता है.”

यूथ कांग्रेस चीफ श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर कहा है, ”क्या नए भारत में भारतीय झंडे पर पार्टी का झंडा लगाना ठीक है?”

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके अलावा यूथ कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है, ”तिरंगे कर अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान.”

ADVERTISEMENT

इस मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्यान तिवारी ने कहा है, ”देश से ऊपर पार्टी. तिरंगे के ऊपर झंडा. बीजेपी हमेशा की तरह : न पछतावा, न पश्चाताप, न गम, न दुख”

बता दें कि कल्याण सिंह का शनिवार शाम 89 साल की उम्र में निधन हो गया. सिंह लंबे समय से बीमार थे और उनके अंगों ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया. दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रहे थे.

जब बाबरी विध्वंस के बाद अपनी सरकार जाने पर कल्याण सिंह ने कहा- ‘मुझे कोई अफसोस नहीं’

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT