अरे-अरे नेता जी! लारेब हाशमी को लेकर ये क्या कह गए?
Hey-Hey Leader! What did they say about Lareb Hashmi
ADVERTISEMENT
Hey-Hey Leader! What did they say about Lareb Hashmi
प्रयागराज में बीटेक के स्टूडेंट ने जो किया उसके बारे में सुनकर हर कोई दंग है. बस के किराये को लेकर हुए विवाद के बाद लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर पर धारदार चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया… इस हमले में हरिकेश की गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं. लारेब सिर्फ हत्या करने तक ही नहीं रुका, उसने धार्मिक नारे भी लगाए और अपना एक वीडियो भी इस कांड के बाद बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया और जब आरोपी को हमले में इस्तेमाल चापड़ की बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था, तब उसने पुलिस पर भी हमले की कोशिश की. जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई..