कानपुर वीडियो

कानपुर में मनीष गुप्ता के परिजनों से मिले अखिलेश, बोले- परिवार को मिले 2 करोड़ की मदद

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 सितंबर को कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कथित तौर पर पुलिस की पिटाई की वजह से जान गंवाने वाले मनीष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की. कानपुर में अखिलेश ने कहा कि हाई कोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में इस मामले की जांच हो या फिर सीबीआई जांच होनी चाहिए.

एसपी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस परिवार की 20 लाख रुपये से मदद करेगी. अखिलेश ने कहा कि मृतक की पत्नी पढ़ी-लिखी हैं, इसलिए सरकार उन्हें क्लास वन या क्लास टू की नौकरी दे.

इसके अलावा उन्होंने कहा, ”बहुत दुखद है. कोई कल्पना नहीं कर सकता कि ऐसी भी घटना हो सकती है. कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि कोई घूमने जाए, अपने साथियों के साथ व्यापार के काम के लिए जाए और उसके परिवार के लोगों को जान जाने की सूचना मिले.”

अखिलेश यादव ने कहा,

”ये बहुत ही गंभीर घटना हुई है. पुलिस की जिम्मेदारी है लोगों की सुरक्षा करने की, जिम्मेदारी ये बनती है कि जहां मान-सम्मान की रक्षा हो, वहीं जान की भी रक्षा हो. लेकिन उत्तर प्रदेश में, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में, पुलिस रक्षा नहीं कर रही है, पुलिस लोगों की जान ले रही है.”

अखिलेश यादव, एसपी अध्यक्ष

एसपी अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस का ऐसा व्यवहार किसी सरकार में देखने को नहीं मिला होगा.

क्या है मामला?

सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को गोरखपुर के एक होटल में पुलिस की दबिश के बाद मनीष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मनीष के साथ होटल में रुके उनके दोस्त हरवीर सिंह ने बताया कि वे होटल कृष्‍णा पैलेस के अपने रूम नंबर 512 में सो रहे थे.

हरवीर ने बताया कि देर रात पुलिसवालों ने दरवाजा खुलवाया और आईडी चेक करने लगे, मनीष ने देर रात की जांच पर सवाल उठाए, तो पुलिसवाले सामान तक चेक करने के बाद पीटने लगे. हरवीर का आरोप है कि पुलिसवाले शराब के नशे में भी थे, देर रात में की जा रही चेकिंग को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने पीटा.

मनीष गुप्ता डेथ केस: कानपुर में पीड़ित परिजनों से मिले अखिलेश यादव, देखें तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 3 =

उर्फी जावेद के बारे में ये 3 बातें बहुत कम लोग ही जानते हैं! यूपी के इस क्रिकेटर की पत्नी साड़ी पहन ढाती हैं कहर, देखें 7 तस्वीरें बनारस का लंगड़ा आम है लाजवाब पर इस सबसे महंगे आम को देखिए, कीमत जान उड़ जायेंगे होश रिलीज होते ही वायरल हो गया सिंगर रितेश पांडेय का गाना ‘गद्दारी करबे’ याराना हो तो ऐसा! ‘जय-वीरु’ जैसी दोस्ती शेयर करते हैं रिंकू और नीतीश, खूब हैं चर्चे फॉर्च्यूनर में हूटर बजाकर दिखा रहे थे दबंगई, एसीपी ने दो मिनट के अंदर ठिकाने लगा दिए होश क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं अपर प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता Government Job: UPSSSC में निकली बंपर नौकरी, जानें फॉर्म भरने की आखिरी डेट एक IAS अफसर को मिलती हैं ये सभी लग्जरी सुविधाएं स्मृति ईरानी ने क्यों ट्वीट की प्रियंका गांधी के पोस्टर वाली ये इमोशनल तस्वीर? यूपी के इस क्रिकेटर की पत्नी ने शेयर की अपनी पुरानी तस्वीर, पहचानें इनमें कौन? बिकनी ही नहीं ट्रेडिशनल आउटफिट में भी ग्लैमरस दिखती हैं दिशा पाटनी, देखें टॉप तस्वीरें एक IAS अधिकारी को कितनी मिलती है सैलरी? आ गई तारीख! यूपी में इस दिन से हो जाएगी मॉनसून की एंट्री जल्द पर्थला फ्लाईओवर पर फर्राटा भरेंगे वाहन, सामने आया बड़ा अपडेट पिंक सूट पहन ताजमहल पहुंची ये कोरियन लड़की, जानें खुद को क्यों बोलने लगी ‘भारतीय’ ’51 की उम्र में 30 वाली फुर्ती’, जानें CM योगी की फिटनेस का राज! खूबसूरती में अनुष्का शर्मी को भी टक्कर देती हैं इस क्रिकेटर की वाइफ, रिंकू सिंह के साथ वायरल हुई थी तस्वीर गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट यूपी की ये महिला अफसर पटक कर तोड़ देती हैं मोबाइल फोन! जानिए कौन हैं विनीता सिंह