Akhilesh yadav:इधर हो रही थी निकाय चुनाव की तारीख घोषित और उधर अखिलेश कर रहे थे बड़ा खेल!
Akhilesh yadav:इधर हो रही थी निकाय चुनाव की तारीख घोषित और उधर अखिलेश कर रहे थे बड़ा खेल!
ADVERTISEMENT
निकाय चुनान की तारीखों के एलान के साथ ही चुनावी सर्गर्मियां बढ़ गईं हैं..तमाम दल जीत की खातिर साम दंड भेद,सारी रणनीति में लग गए हैं..क्योंकि इसे 2024 का सेमीफाइन माना जा रहा है..ऐसे में सपा भी अपने एम वाई समीकरण को और मजबूत करने में लगी है..कल चुनाव की तारीखों के एलान से ठीक पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंच गए रोज इफ्तार पार्टी में..ये रोजा इफ्तार रखा गया था सपा नेता मोहम्मद यामीन के घर पर..जहां पर अखिलेश यादव के साथ-साथ मौलाना खालिद रशीद और फ़ज़ले मन्नान समेत कई मुस्लिम धर्मगुरु भी शामिल थे..तो वहीं सपा के कई और नेता भी..इस रोजा इफ्तार की तस्वीरें सपा सुप्रीमो ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं..उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए 3 ट्वीट किए और लिखा आज इफ्तार के दौरान, लखनऊ में..