राजनीति वीडियो

आज क्या है वायरल: SP का झंडा लेकर लिफ्ट लेने के बाद क्यों ट्रोल हो गए सपा नेता

सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी (एसपी) नेता अनुराग भदौरिया का एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में अनुराग भदौरिया एसपी का झंडा लिए और लाल टोपी पहनकर हाईवे पर आ रही गाड़ियों से लिफ्ट मांगते दिख रहे हैं. फिर अचनाक एक गाड़ी उनके पास रुकती है और बातचीत कर अनुराग उस गाड़ी में बैठ जाते हैं.

इस वीडियो के साथ अनुराग भदौरिया लिखते हैं,“कल रात हमारी गाड़ी ख़राब हो गई थी. कोई लिफ्ट नहीं दे रहा था. जैसे ही लाल टोपी और झंडा लिया. समाजवादी पार्टी से जनता का प्रेम देखिए, समाजवादी टोपी का झंडा देखा और तुरंत लिफ्ट दे दी, वो भी एक्सप्रेस वे पर. ये भरोसा है कि अखिलेश आ रहे हैं.”

अनुराग भदौरिया के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके इस दावे पर कई सवाल खड़े कर दिए. यूजर ये लिखते दिखे, “गाड़ी वाले से पूछ तो लेते कि मुझे वहां जाना है, आप कहां तक जाओगे, उसने शीशा भी नही खोला और अंदर बैठ गए सीधे.. वाह सर्कस के शेर, खराब गाड़ी की फ़ोटो तो डाल देते और अपने कैमरामेन को वही छोड़ दिया रात को.”

बता दें की बात यही खत्म नहीं होती है. सोशल मीडिया पर लोगों ने गाड़ी की डिटेल्स निकालकर बकायदा ये दावा कि जिस गाड़ी में एसपी नेता अनुराग भदौरिया बैठे हैं, उस गाड़ी का ना पॉल्यूशन, ना इन्शुरन्स, ना ही उसका स्टेटस अप टू डेट है. ट्विटर यूजर्स ने इस जानकारी में ट्रैफिक पुलिस को टैग कर लिखा, “महोदय इस गाड़ी का पॉल्युशन,इन्सुरेंस, स्टेटस इत्यादि सब अवैध है, यह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है, कृपया सुसंगत कार्यवाही की कृपा करें अन्यथा जनता का भरोसा टूट जाएगा नियम कानून से.”

आज क्या है वायरल के इस एपिसोड में और भी वायरल किस्से हैं, जिनको आप सबसे ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं.

महंगाई का अनूठा विरोध, SP प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने तांगा चला कमाए पैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे