हमारी सरकार बनते ही मोटरसाइकिल पर जा सकेंगे 3 लोग, नहीं तो ट्रेन का भी होगा चालान: राजभर

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) चीफ ओम प्रकाश राजभर ने मोटरसाइकिल पर 3 सवारी होने पर चालान के नियम पर सवाल उठाए हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजभर ने कहा है, ”ट्रेन के एक कोच में 70 सीट (होती हैं), उसमें जाते हैं 300 लोग. ट्रेन का तो चालान नहीं होता है. 9 सवारी पर पास होती है जीप, 22 लोग जाते हैं, उसका चालान नहीं होता है. 2 सवारी पर मोटरसाइकिल पास है, तो फिर इसका चालान क्यों होता है?”

इसके आगे राजभर ने कहा, ”वही पुलिस विभाग जो चालान करता है, जब कहीं कोई ऐप्लिकेशन देता है, विवाद होता है…झगड़ा-झंझट (होता है) तो एक सिपाही और एक दरोगा जी जाते हैं गांव में, उसको पकड़ते हैं और बीच में बिठाते हैं- (इस तरह) 3 सवारी (हो जाती हैं) तो दरोगा जी का चालान क्यों नहीं होता? इस नाते हमारी सरकार बनते ही 3 सवारी फ्री कर दिया जाएगा, नहीं तो जीप और ट्रेन का भी चालान कराएंगे.”

बता दें कि राजभर की पार्टी एसबीएसपी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के तहत 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव लड़ रही है. 7 फेज में होने जा रहे इस चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

योगी को हराने का दावा कर रहे OP राजभर की अपनी ही सीट फंसी? शादाब फातिमा ने बढ़ाई टेंशन

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT