UP चुनाव: पहले फेज का मतदान कल, योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में 10 फरवरी को राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. मतदान सुबह…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में 10 फरवरी को राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा.
निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले चरण के चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.
पहले चरण के चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पहले चरण में शामिल 58 में से 53 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थीं. इसके अलावा एक सीट राष्ट्रीय लोक दल के हिस्से में गई थी.
पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे बंद हो गया. कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से बड़ी फिजिकल रैलियों और रोडशो पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण इस चरण में ज्यादातर प्रचार वर्चुअल माध्यम से ही हुआ है.
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की अगुवाई करते हुए उत्तर प्रदेश की ‘डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों’ का जिक्र किया और समाजवादी पार्टी तथा राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन पर हमला करते हुए लोगों को ‘नकली समाजवादियों’ से सतर्क रहने को कहा.
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 से पहले ‘कैराना से हिंदुओं के पलायन’ का मुद्दा बार-बार उठाया.
उधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किसानों के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया और बीजेपी नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.
पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत देर से करने वाली बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने लोगों को अपने कार्यकाल के दौरान राज्य की कानून-व्यवस्था की याद दिलाई और प्रतिद्वंद्वी पार्टियों पर प्रदेश की जनता से छल करने का आरोप लगाया. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मतदाताओं के घर जाकर वोट मांगे.
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: पहले चरण में 25% उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस, जानें किस पार्टी में कितने दागी
ADVERTISEMENT