यूपी चुनाव: अमित शाह बोले- ‘अखिलेश बाबू की सरकार में बाहुबली होते थे, अब बजरंग बली हैं’
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के सियासी हमले अपने विरोधियों पर तेज होते जा रहे हैं. इसी क्रम…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के सियासी हमले अपने विरोधियों पर तेज होते जा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार, 2 फरवरी को गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने बदायूं में कहा, “एसपी-बीएसपी ने प्रदेश को लूटा, खजाने खाली कर दिए, वहीं योगी ने प्रदेशवासियों का भला किया.”
बीजेपी नेता ने कहा, “यह चुनाव उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने का चुनाव है. योगी ने गुंडों माफियाओं को जमीन से 200 फिट नीचे ले जाने का काम किया है. पिछली सरकार में गरीबों का कोई नहीं था.”
एसपी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, “आज माफिया तीन ही जगह दिखाई देते हैं- पहला जेल, दूसरा प्रदेश के बाहर और तीसरा एसपी के प्रत्याशियों की लिस्ट में.”
यह भी पढ़ें...
उन्होंने कहा, “अखिलेश कहते थे कि बीजेपी का टीका मत लगवाना फिर खुद ही टीका लगवा लिया. सोचिए अगर उनकी बात मानी होती और आज अगर टीका न लिया होता तो तीसरी लहर में देश की हालत कितनी खराब होती.”
बीजेपी नेता ने दावा किया, “सबको टीका निशुल्क लगा. दो साल राशन फ्री मिला. प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को अनाज भेजा और योगी ने बांटा.” अमित शाह ने कहा कि एसपी-बीएसपी की सरकार होती तो ये अनाज आपके घरों में नहीं बल्कि नेपाल चला जाता.
अमित शाह ने एसपी चीफ निशाना साधते हुए कहा, “अखिलेश बाबू कहते हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सही नहीं है, वे झूठ बोलते हैं. भाजपा सरकार में हर अपराध में कमी हुई है. इनके जमाने मे बाहुबली और माफिया होता था, अब बजरंग बली दिखाई देते हैं.”
अखिलेश पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, “उनके साथ आजम खान, अतीक अहमद, इमरान, मुख्तार अंसारी दिखते थे. अब तीन साल हो गए, ये नही दिख रहे हैं क्योंकि ये जेल में हैं. भाजपा ने इनको जेल में भेजा है. आज कोई बाहुबली नजर नहीं आता है. योगी जी ने माफियाओं से 2000 करोड़ की संपत्ति मुक्त करवाई है.”
अमित शाह ने कहा, “अखिलेश बाबू का शासन होगा तो दो तरह की लाइटें होंगी- रेड लाइट और ग्रीन लाइट, विकास पर रेड लाइट और अपराधियों को ग्रीन लाइट…अखिलेश के शासन में ऐसा ही होता है. भाजपा में सिर्फ विकास का शासन होता है.”
अखिलेश को यूपी की कानून-व्यवस्था पर झूठ बोलते हुए लज्जा भी नहीं आती: अमित शाह