UP चुनाव: अमित शाह का दावा- ‘5 फेज में BJP को बहुमत के बराबर सीटें मिल चुकी हैं’
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने 28 फरवरी को कुशीनगर और मेंहदावल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित…
ADVERTISEMENT
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने 28 फरवरी को कुशीनगर और मेंहदावल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया.
कुशीनगर में शाह ने दावा किया, ”उत्तर प्रदेश के 5 चरणों के चुनाव में बीजेपी ने बहुमत के बराबर सीटें प्राप्त कर ली हैं. छठे और सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को 300 पार वाली सरकार बनाने के लिए वोटिंग करनी है.”
इसके अलावा उन्होंने कहा,
-
”2014 में पूरे देश और यूपी ने मोदी जी को पीएम बनाया था…तभी से बीजेपी का ये विजयी अभियान चला है. इस बार आपको विजय का चौका लगाना है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
”अगर उत्तर प्रदेश के लोग अखिलेश (यादव) जी के बहकावे में आकर टीका न लगवाते, तो क्या यहां के लोग कोरोना की तीसरी लहर में बच पाते?”
”ये कैसे नेता हैं, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए जनता को तक बहकाने का काम करते हैं.”
ADVERTISEMENT
”योगी जी ने चुन-चुनकर माफियाओं को यूपी से खदेड़ने का काम किया है. आज अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी जेल में हैं. इन तीनों ने एसपी-बीएसपी के राज में जनता को परेशान किया है, इसलिए तीनों को बीजेपी सरकार ने जेल में डालने का काम किया है.”
वहीं, मेंहदावल में शाह ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में करीब 2000 करोड़ की जमीन माफियाओं ने कब्जाई थी. योगी जी की सरकार ने 2000 करोड़ की जमीन को माफियाओं से मुक्त कराकर गरीबों के लिए आवास बनाए हैं.”
उन्होंने कहा,
ADVERTISEMENT
-
”आज उत्तर प्रदेश दूध उत्पादन में, आंवला उत्पादन में, गन्ना उत्पादन में, चीनी उत्पादन में, आलू उत्पादन में, हरी मटर के उत्पादन में पहले नंबर पर है. 5 साल पहले (इनमें से) किसी में भी यूपी नंबर वन नहीं था.”
-
”5 साल पहले तक डकैती में, महिलाओं के साथ अत्याचार में, अपहरण-फिरौती में, हत्या के मामलों में उत्तर प्रदेश नंबर एक था.”
-
”योगी जी की सरकार में यूपी में डकैती के मामलों में 70% की कमी, लूट में 69%, हत्या में 29%, रेप के मामलों में 52% की कमी आई है.”
UP चुनाव: अमित शाह बोले- ‘साइकिल की सवारी की तो फिर से बिजली यूपी से गायब हो जाएगी’
ADVERTISEMENT