‘लाठी पर तेल लगाकर बैठे हैं नौजवान’, काउंटिंग से पहले SP नेता ने प्रशासन को दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले 9 मार्च को अमरोहा में समाजवादी पार्टी (एसपी) के कार्यालय में बैठक के दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले 9 मार्च को अमरोहा में समाजवादी पार्टी (एसपी) के कार्यालय में बैठक के दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष निर्मोज यादव ने प्रशासन को चेतावनी दी है.
उन्होंने कहा, ”कोई पब्लिक आपको मिली हो ऐसी कि किसी ने मन से कहा हो कि बीजेपी जीत रही है. बीजेपी वाले खुद कहते हैं कि हमें तो लगता नहीं कि हमारी सत्ता आ जाएगी.”
बैठक के दौरान यादव ने कहा, ”सरकारी उसकी बनानी चाहिए, जो बनाने लायक है. पूरी दुनिया जानती है कि अखिलेश यादव जी एक ऐसे नेता हैं, जो गरीब, शोषितों, बुजुर्गों, युवाओं, सबका मान-सम्मान करते हैं, लेकिन ये सब चीजें भाषणबाजी की हैं. अब जो समय है आपके पास, कल शाम तक का एक-एक पल कीमती है आपके लिए.”
इसके आगे उन्होंने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
”आप अपना सारा ध्यान काउंटिंग की तरफ लगा दीजिए. अपने साथ दो-दो चार-चार आदमी लेकर आएं. 20-25 हजार का हुजूम लगा रहना चाहिए… समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता वहां रहेंगे.”
”मुस्तैदी के साथ वहां खड़े रहें. बीच-बीच में अखिलेश यादव जी और समाजवादी पार्टी के नारे लगाते रहें.”
ADVERTISEMENT
यादव ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, ”लाठी पर तेल लगाकर बैठे हैं किसान भी, समाजवादी पार्टी के नौजवान भी. सब लोग वहां खड़े हैं, अगर एक पल भी कोई गलती कर दी तो आपको बचाने वाला कोई नहीं होगा.”
उन्होंने कहा कि नारों की आवाज ऐसी हो जानी चाहिए कि पूरी मंडी समिति के पार तक निकल जाए और अधिकारी भी सोच लें कि ये बाहर जो खड़े हैं, इनसे तुम छुटकारा नहीं पा सकते.
UP चुनाव: मतगणना की वेबकास्टिंग को लेकर SP ने चुनाव आयोग को लिखा लेटर, जानिए क्या-क्या कहा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT