कुंडा: वोटिंग के बाद बुरे फंसे राजा भैया, गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ केस, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी चुनाव में पांचवें फेज की वोटिंग के बाद कुंडा में राजा भैया और उनके समर्थकों पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ सुभाष सिंह गोपाल केसरवानी और 15 अन्य समर्थकों के ऊपर SC/ST एक्ट समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.

असल में यह मुकदमा राकेश कुमार पासी नाम शख्स की तहरीर पर कुंडा कोतवाली में दर्ज किया गया है. राकेश पासी कुंडा विधानसभा की रैयापुर बूथ पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के एजेंट थे. राकेश पासी ने राजा भैया और उनके समर्थकों पर मारपीट के अलावा जातिसूचक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया है.

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले का भी आरोप

आपको बता दें कि रविवार को पांचवें चरण की वोटिंग के बाद कुंडा में समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमले की घटना भी सामने आई है. इस घटना के बारे में गुलशन ने बताया, “पहाड़पुर बनोही के एक बूथ पर जाने के दौरान हमला हुआ. 15-20 लोग हथियार और डंडा लिए थे. मेरी गाड़ी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई, जिससे सारी गाड़ियों का कांच टूट गया.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गुलशन ने आरोप लगाया कि रघुराज प्रताप सिंह के इशारे पर यह हमला हुआ. गुलशन यादव ने कहा, “खुद रघुराज प्रताप सिंह ने मेरे एजेंट को गाड़ी में उठा लिया, एजेंट के साथ मारपीट की गई, मारपीट के बाद उन्हें आगे जाकर गाड़ी से उतार दिया गया.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT